टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी करीब छह साल से इस शो से नदारद हैं और फैन्स सालों से शो में उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. हाल ही में शो के मेकर्स ने बताया कि शो में दयाबेन की जल्द वापसी हो सकती है, जिसके बाद फैन्स उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि दिशा वकानी, दयाबेन के किरदार की बदौलत घर-घर में मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले वो बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में दिशा ने उस वजह का खुलासा भी किया था, जिसके चलते उन्हें बी-ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा था.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से नाम और शोहरत हासिल करने वाली 45 साल की दिशा वकानी ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था. बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली दिशा वकानी ने साल 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में कई बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए थे. यह भी पढ़ें: #CONFIRMED: 6 साल बाद होगी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन उर्फ़ दिशा वकानी की वापसी, असित मोदी ने किया कन्फर्म! (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dayaben Aka Disha Wakani Will Return After 6 Years In The Show Asit Modi Confirms)
हालांकि बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने को लेकर दिशा वकानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो इंडस्ट्री में आई थीं, तब उन्हें पता नहीं था कि अच्छा काम कैसे मिलता है? एक्ट्रेस ने बताया कि स्ट्रगल के दिनों में काम न मिलने की वजह से मजबूरी में उन्हें बी-ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा था.
कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने के बाद दिशा ने छोटे पर्दे का रुख किया और साल 2004 में उन्होंने हिट सीरियल ‘खिचड़ी’ में काम किया. ‘खिचड़ी’ में उनके काम को पसंद तो किया गया, लेकिन उन्हें कोई खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली. उसके बाद साल 2008 में दिशा को टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने का मौका मिला और यहीं से उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि उन्हें फिर कभी पलटकर पीछे नहीं देखना पड़ा. इस सीरियल में दयाबेन का किरदार निभाकर वो घर-घर में मशहूर हो गईं.
दिशा वकानी ने अपने करियर के पीक पर साल 2015 में मयूर पाडिया से शादी कर ली थी. उनके पति गुजराती हैं और पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं. उनका एक्टिंग की दुनिया से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. शादी के बाद दिशा ने साल 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही नहीं, बल्कि एक्टिंग की दुनिया से ही दूरी बना ली और अपने घर-परिवार की ज़िम्मेदारियों को संभालने में जुट गईं.
शो से दूर होने के बाद से ही मेकर्स लगातार दिशा को शो में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है. हालांकि शो की 15वीं एनिवर्सरी पर शो के डायरेक्टर असित मोदी ने कहा कि शो में जल्द ही दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी हो सकती है. यह भी पढ़ें: दिशा वकानी से लेकर मोहिना कुमारी तक, इन अभिनेत्रियों में अचानक ही छोड़ दिया अपना एक्टिंग करियर (From Disha Vakani to Mohena Kumari, These Actresses Suddenly Left Their Acting Career)
गौरतलब है कि गुजराती परिवार में जन्मीं दिशा वकानी के पिता भीम वकानी गुजराती थिएटर के जाने-माने कलाकार हैं. ऐसे में दिशा भी बचपन से ही थिएटर से जुड़ी रहीं और चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने पिता के साथ कई नाटकों में भी काम किया है. दिशा को ‘देवदास’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है, जिनमें ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं.
Diwali is marked by effervescence and luminescence. From flickering diyas to intricately crafted lanterns, the…
भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…
एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…
बॉलीवुड के टैलेंटड एक्टर्स में शुमार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक दिवाली पोस्ट…
निक जोनाससोबतच्या लग्नानंतर प्रियांका चोप्रा परदेशात स्थायिक झाली , पण आजही ती भारतीय संस्कृती आणि…