बॉलीवुड में कई सेलेब्स जोड़ियां ऐसी हैं, जिनपर फैन्स काफी प्यार लुटाते हैं और उनके दीदार को तरसते हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री की तमाम जोड़ियों में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को सबसे क्यूट कपल माना जाता है. सिद्धार्थ और कियारा ने इसी साल फरवरी महीने में राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में सात फेरे लिए हैं. हालांकि उन्होंने शादी से पहले तक अपने रिलेशनशिप को सबसे छुपाकर रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन कपल ने यह फैसला क्यों किया था, इसका खुलासा अब जाकर कियारा आडवाणी ने किया है और इसके पीछे की वजह बताई है.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के बंधन में बंधने से पहले चोरी-छुपे काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन उन्होंने शादी से पहले तक अपने रिलेशनशिप को छुपाकर रखा, फिर दोनों ने एक होने का फैसला किया और 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में उन्होंने ग्रैंड वेडिंग की थी. यह भी पढ़ें: शादी के बाद कियारा आडवाणी ने पहली बार बनाई थी कौन सी डिश, एक्ट्रेस की कुकिंग स्किल्स जानकर उड़ जाएंगे होश (Which Dish was Made by Kiara Advani for the First Time After Marriage, You will be Shocked to Know Her cooking Skills)
अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाली कियारा आडवाणी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि शादी से पहले हम दोनों अपने रिलेशनशिप को प्रोटेक्ट रखना चाहते थे, क्योंकि सिद्धार्थ और मैं दोनों ही सेल्फ-मेड एक्टर्स हैं. हमने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत की है, इसलिए हम नहीं चाहते थे कि हमारा ध्यान सिर्फ पर्सनल लाइफ पर फोकस्ड हो जाए और इंडस्ट्री में हमने जो मेहनत से हासिल किया है वो छिन जाए.
एक्ट्रेस ने आगे यह भी बताया कि उनकी और सिद्धार्थ की यूनियन वाकई में बेहद खूबसूरत है, जिसे वो शादी से पहले भी सबसे शेयर करना चाहते थे, लेकिन पब्लिक फिगर होने के नाते दोनों अपने काम से न तो दूर जा सकते हैं और न ही इसे नज़रअंदाज़ कर सकते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि हम पहले एक्टर्स हैं और हम इसी के लिए जाने जाते हैं, इसलिए हमने शादी से पहले तक अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने का फैसला किया.
इससे पहले एक इंटरव्यू में कियारा ने कहा था कि उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा एक प्राइवेट पर्सन हैं और वो यह बिल्कुल भी नहीं चाहते थे कि शादी से जुड़ी चीजें पोस्ट की जाएं, फिर भीउन्होंने सोशल मीडिया पर शादी से रिलेटेड तस्वीरें पोस्ट की थीं. कियारा ने यह भी बताया कि शादी के वीडियो को पोस्ट करने को लेकर उनके और सिद्धार्थ के बीच काफी बहस हुई थी. यह भी पढ़ें: जब शादी से पहले ही कियारा आडवाणी ने ज़ाहिर की थी प्रेग्नेंट होने की इच्छा, वजह जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप (When Kiara Advani had Expressed Her Desire to be Pregnant before Marriage, You will be Surprised to Know the Reason)
बहरहाल, दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी को आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था, अब वो जल्दी ही साउथ के सुपरस्टार रामचरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नज़र आएंगी. इसके साथ ही खबर है कि वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ में नज़र आ सकती हैं. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…
स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…
बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…
पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…
टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को…