FILM

इसलिए शाहरुख खान कर सकते हैं काजोल का खून, एक्ट्रेस ने इसे लेकर जब किया था चौंकाने वाला खुलासा (That’s Why Shahrukh Khan Can kill Kajol, When Actress Made a Shocking Disclosure About It)

बादशाह शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे सुपरहिट जोड़ी मानी जाती है, क्योंकि काजोल और शाहरुख ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद है. अपनी जबरदस्त केमेस्ट्री से फिल्मों में चार चांद लगाने वाले शाहरुख और काजोल एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजोल की एक हरकत पर शाहरुख खान उनका खून भी कर सकते हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद काजोल ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…

एक के बाद एक कई फिल्मों में साथ काम करते-करते काजोल और शाहरुख खान रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त बन गए. इनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है, लेकिन काजोल की ऐसी कौन सी हरकत है, जिससे खफा होकर किंग खान उनका कत्ल तक कर सकते हैं. इसके बारे में खुद काजोल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, जिसे जानकर आप भी हंस पड़ेंगे. यह भी पढ़ें: DDLJ में काजोल को कंधे पर उठाकर शाहरुख को हो गया था फ्रोजन शोल्डर, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा (When SRK had frozen shoulder after lifting her for DDLJ poster, Kajol reveals the interesting story)

दरअसल, काजोल ने खुलासा किया था कि अगर वो शाहरुख खान को मैसेज करेंगी तो वो उनका खून कर सकते हैं. एक्ट्रेस की मानें तो शाहरुख खान उनकी लाइफ के उन लोगों में शुमार हैं, जिन्हें वो अगर आधी रात में भी फोन करेंगी तो वो ज़रूर उठाएंगे.

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि आधी रात को शाहरुख भले ही उनका फोन उठा लेंगे, लेकिन अगर वो उन्हें रोज गुड मॉर्निंग वाले मैसेजेस भेजेंगी तो शाहरुख खान पक्का उनका कत्ल कर देंगे. इसी डर की वजह से वो कभी किंग खान को गुड मॉर्निंग मैसेज नहीं करती हैं.

आपको बता दें कि काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को पहली बार साल 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ में साथ देखा गया था. इस फिल्म से शाहरुख खान के करियर को ऊंची उड़ान मिली थी और काजोल के साथ उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. इसके बाद दोनों ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ में दोबारा नज़र आए थे, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह भी पढ़ें: जब अजय देवगन के किसिंग सीन को देख आगबबूला हो गई थीं काजोल, 29 साल बाद खुद तोड़ा ये रूल (When Kajol was enraged after seeing Ajay Devgn’s Kissing Scene, She Herself Broke This Rule after 29 Years)

गौरतलब है कि ‘बाजीगर’ और ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के अलावा दोनों की जोड़ी को करण अर्जुन, कभी खुशी कभी गम, कुछ-कुछ होता है जैसी कई शानदार फिल्मों में देखा जा चुका है. दोनों के वक्रफंट की बात करें तो काजोल को हाल ही में वेब सीरीज़ ‘द ट्रायल’ में देखा गया है, जबकि किंग खान जल्द ही फिल्म ‘जवान’ में नज़र आएंगे.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- अपने-अपने दायरे (Short Story- Apne Apne Dayare)

पल भर के लिए अपने दुर्भाग्य पर ठगी-सी रह गई अंचला और अगले ही क्षण…

December 2, 2023

सुरेल गायिका ‘सुनिधि चौहान’ हिच्या ‘मन हे गुंतले’ गाण्याला प्रेक्षकांचा भरभरून प्रतिसाद! (Bollywood Singer Sunidhi Chauhan Recorded Chhapa Kata Marathi Movie Man He Guntale Song)

नुकताच आलेल्या "आटा पिटा" गाण्याने महाराष्ट्रात धुरळा उडवला होता. त्या गाण्याला आपले मधुर स्वर देणारी…

December 2, 2023

थ्री इडियट्समधील चतुरओमी वैद्य आता मराठी चित्रपटात आईच्या गावात मराठीत बोलद्वारे दिग्दर्शक व नायकाच्या भूमिकेत (3 Idiots’ Fame  ‘Chatur’ Omi Vaidya Makes His Debut As A Director With Marathi Film)

थ्री इडियट्स या ब्लॉकबस्टर बॉलीवूड चित्रपटातील चतुर रामलिंगम उर्फ सायलेन्सरची भूमिका साकारणाऱ्या ओमी वैद्यने प्रेक्षकांचे…

December 2, 2023

कंगना लढवणार लोकसभा निवडणूक? ‘आप’ कडूनही परिणीतीच्या नावाचा विचार सुरु (Will Kangana contest the Lok Sabha elections? ‘Aap’ is also thinking of Parineeti’s name)

बॉलिवूड क्वीन कंगना रणौत निवडणूकीत उतरणार असल्याची चर्चा सध्या सतत रंगत आहे. पण यावर आता…

December 2, 2023
© Merisaheli