Categories: FILMTVEntertainment

बाप ऑफ़ बिगेस्ट रिएलिटी शो… मेरा जेल है ऐसा, न चलेगी भाईगिरी, न पापा का पैसा, लॉक अप के टीज़र में बोलीं कंगना रनौत, जहां उनकी कैद में होंगे 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज़ (The Baap Of Biggest Reality Show… my Jail, My Rules, Kangana Ranaut’s Lock Up Teaser Out, Deets Inside)

कंगना रनौत जिनको पंगा क्वीन भी कहा जाता है, अब लेने जा रही हैं नया पंगा, उनके रिएलिटी शो लॉक अप का टीज़र आउट हो चुका है, जिसके साथ ही कंगना ओटीटी प्लैटफॉर्म पर अपनी धाक जमाएंगी. कंगना इस शो से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी.

इस टीज़र में कंगना काफ़ी बेबाक़ी से सबकी क्लास लेती दिखीं. उनके हाथ में डंडा है और वो जेल के बैक ड्रॉप में ये कहती दिखाई दो- इस दुनिया में दो टाइप के लोग हैं एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे जो वो बी ग्रेड स्ट्रग्लर्स जो मेरीबुराई करके न्यूज में रहते हैं. ऐसे हेटर्स जिन्होंने मेरा आवाज को दबाने के लिए एफआईआर किए और नेपोटिज्म काफॉर्मुला लगाया. मेरी लाइफ को 24*7 रिएलिटी शो बना कर रख दिया. लेकिन अब मेरी बारी है. मैं ला रही हूं  द बापऑफ बिगेस्ट रिएलिटाी शोज़. माय जेल माय रूल्स. मेरी कैद में होंगे 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलिब्रिटीज़. जिनके साथ वहीहोगा, जो मैं चाहती हूं. 

ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज होगा. लॉक अप को एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर 27 फ़रवरी से स्ट्रीम कियाजाएगा. माना जा रहा है इसमें कंगना की कैद यानी जेल में 16 कंटेस्टेंट को 72 दिनों के लिए रहना होगा. माना जा रहा हैकि इस शो में सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, पूनम पांडे और उर्फी जावेद जैसे लोग नज़र आ सकते हैं. 

फैंस इस शो को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं और इस टीज़र से ये भी साफ़ पता चलता है कि कंगना नेपोटिज़्म को औरभाईगिरी को लेकर बोल रही हैं. वो बॉलीवुड के कुछ ख़ास बड़े स्टार्स जैसे- सलमान खान व करण जौहर पर निशाना साध रही हैं.

कंगना ने कैप्शन में लिखा है-  मेरा जेल है ऐसा, न चलेगी भाईगिरी, न पापा का पैसा… कंगना ने एकता कपूर को भी टैगकिया है. आख़िर एकता का ही तो शो है ये. 

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli