Categories: FILMTVEntertainment

द कपिल शर्मा शो: अजय देवगन ने की कपिल शर्मा की खिंचाई तो खिलाड़ी अक्षय कुमार ने लिया शो के हिट होने का क्रेडिट, देखें मज़ेदार वीडियो (The Kapil Sharma Show: Ajay Devgan Pulls Kapil Sharma’s Leg, Akshay Kumar Takes Credit For The Show’s Success, Watch Funny Video)

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के हंसाने-गुदगुदाने वाले शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि ‘द कपिल शर्मा शो’ अपने नए सीज़न के साथ इस वीकेंड टेलीविज़न पर वापसी करने जा रहा है. शो में मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए शोबिज के फेमस चेहरे गेस्ट के तौर पर नज़र आएंगे. शनिवार की रात यानी 21 अगस्त को जहां कपिल शर्मा शो के मंच की शोभा बढ़ाने के लिए अजय देवगन, नोरा फतेही, पंजाबी सिंगर व एक्टर एमी विर्क और शरद केलकर गेस्ट बनकर पहुंच रहे हैं तो वहीं रविवार यानी 22 अगस्त की रात अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और जैकी भगनानी दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे. इस शो का मज़ेदार प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक ओर जहां अजय देवगन कपिल शर्मा की खिंचाई करते दिख रहे हैं तो वहीं खिलाड़ी अक्षय कुमार शो के हिट होने का क्रेडिट खुद लेते दिखाई दे रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीज़न की शुरुआत शानदार होने वाली है और इसके दोनों एपिसोड्स के प्रोमो रिलीज़ हो गए हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का वादा करते हैं. पहले टीज़र में अजय देवगन कपिल से पूछते हैं कि क्या उनका शो जनवरी में बंद हुआ था, तो कपिल कहते हैं कि उन्होंने बंद किया था. इसके बाद अजय कपिल से बेबी होने को लेकर मज़ाकिया अंदाज़ में उनकी टांग खींचते हैं, इस पर कपिल मज़ाकिया अंदाज़ में कहते हैं कि प्रोडक्ट फरवरी में रिलीज़ हुआ था, लेकिन उसकी शूटिंग 9 महीने पहले ही हो गई थी. यह भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो: चंदन प्रभाकर ने सेट से शेयर की अपनी नई दुकान की तस्वीर, राजीव ठाकुर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कही ये बात (The Kapil Sharma Show: Chandan Prabhakar Shares a Picture of His New Shop From The Set, Rajeev Thakur Comments in Funny Way)

बता दें कि अजय देवगन शो में अपनी फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ को प्रमोट करते नज़र आएंगे. उनकी फिल्म के बारे में बात करते हुए कपिल कहते हैं कि अजय ने फिल्म में तीन दिनों में रनवे बना दिया. इस पर चुटकी लेते हुए कपिल अजय से पूछते हैं कि क्या उन्हें नितिन गडकरी की तरफ से हाईवे बनाने के लिए भी फोन आया था? इस पर अजय कपिल से नितिन गडकरी को ट्वीट करने के लिए कहते हैं, क्योंकि कपिल अपने ट्वीट्स के लिए काफी फेमस हैं. शनिवार को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में कीकू शारदा नोरा फतेही के साथ फ्लर्ट करते हुए और उनके सॉन्ग ‘गर्मी’ पर डांस करते हुए दिखाई देंगे.

वहीं शो के दूसरे टीज़र में अक्षय कुमार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं और मज़ाक में कहते हैं कि उनकी बदौलत ही कपिल का शो चल रहा है. ‘द कपिल शर्मा शो’ के हिट होने का सारा क्रेडिट अक्षय खुद लेते दिखाई दे रहे हैं. शो के दोनों प्रोमो को देखकर तो यही लगता है कि इस बार कपिल शर्मा और उनकी टीम दर्शकों का पहले से भी ज्यादा मनोरंजन करने वाली है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का यह सुपरस्टार होगा ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीज़न का पहला गेस्ट, इस दिन से होगा टेलीकास्ट (This Bollywood Superstar Will be The First Guest of ‘The Kapil Sharma Show’ New Season, Know The Telecast Date)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इस साल के शुरुआत में ‘द कपिल शर्मा शो’ को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, इस वादे के साथ कि जल्द ही यह शो नए अंदाज़ में दर्शकों के बीच लौटेगा. एक छोटे से ब्रेक के बाद कपिल शर्मा और उनकी टीम दर्शकों को एक बार फिर से हंसाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सेट का पूरा लुक और फील न केवल तरोताज़ा करने वाला है, बल्कि काफी लुभावना भी है. इस शो में पहले की तरह कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कृष्ण अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुमोना चक्रवर्ती और कीकू शारदा अपनी मौजूदगी से माहौल को खुशुमना बनाएंगे तो वहीं सुदेश लहरी और गौरव गेरा भी इस शो में अजीबो-गरीब किरदार निभाकर लोगों को एंटरटेन करते नज़र आएंगे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अख्ख बॉलिवूड आलंपण बेबो आली नाही, करीनाने सांगितलं द आर्जीसच्या स्क्रिनिंगला न जाण्याचे कारण (Kareena Kapoor Khan Wishes The Archies Team, Says- Misses Screening For THIS Reason)

चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…

December 6, 2023

आज महापरिनिर्वाण दिनाच्या निमित्ताने ‘महानिर्वाण’ चित्रपटाचा फर्स्ट लूक प्रदर्शित (First Look Of Marathi Film ” Mahaparinirvan” Released On The Occassion Of Mahaparinirvan Day, Today)

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांचे महापरिनिर्वाण हे संपूर्ण भारतासाठी प्रचंड शोकाचे होते. त्यांच्या निधनाने लाखों लोकांच्या हृदयात…

December 6, 2023

‘फायटर’ चित्रपटातील ‘ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग’च्या भूमिकेतील अनिल कपूर यांचा फर्स्ट लूक रिलीज! (Anil Kapoor’s first look from Fighter released)

'फायटर' चित्रपटातील, 'ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग'च्या भूमिकेतील अनिल कपूरच्या लूकची झलक समोर आली आहे.…

December 6, 2023

सैफ अली खानच्या पटौदी पॅलेसमधे झालं ‘ॲनिमल’चं शूटिंग (Shooting Of Animal Took Place In Saif Ali Khan Pataudi Palace)

अभिनेता रणबीर कपूरची मुख्य भूमिका असलेला ‘ॲनिमल’ हा चित्रपट सध्या बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई करतोय.…

December 6, 2023
© Merisaheli