Others

मुंबई में है दुनिया का सबसे अमीर भिखारी, 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति के बावजूद छूट नहीं रहा भीख मांगने का चस्का… भरा-पूरा परिवार, करोड़ों का फ्लैट व दुकानों के बाद भी भरत जैन नहीं छोड़ता सड़कों पर भीख मांगना… (The Millionaire Beggar: Meet World’s Wealthiest Beggar Bharat Jain From Mumbai Who Has A Net Worth Of Rs 7.5 Crore)

ऐसे क़िस्से आम तो नहीं हैं कि एक भिखारी के पास एक करोड़ या इतने लाख रुपए मिले, कभी-कभार ऐसी खबरों से हम हैरान हो जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकांश भिखारी गरीब, लाचार और बेसहारा ही होते हैं. मजबूरी में वो भीख मांगते हैं लेकिन भरत जैन जैसे भिखारी का क्या जो भीख मांगते-मांगते ही बन गया करोड़पति. जी हां, मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और आज़ाद मैदान के आसपास भरत जैन भीख मांगकर हर महीने लगभग 75 हज़ार कमा लेता है.

दुनिया के इस सबसे अमीर भिखारी का क़िस्सा आज सोशल मीडिया में सुर्ख़ियां बटोर रहा है. भरत जैन के पास 7 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है. बताया जाता है कि उनके पास मुंबई में 1.2 करोड़ का दो बेडरूम का फ्लैट भी है. इसके अलावा ठाणे में उनकी दो दुकानें हैं जिससे लगभग 30 हज़ार की कमाई होती है. लेकिन बावजूद इसके भरत से भीख मांगने का चस्का छूट नहीं रहा. एक तरह से ये उनका बिज़नेस ही बन गया है.

भरत भले ही ग़रीब घर में जन्मे लेकिन उनके परिवार को अब किसी चीज़ की कोई कमी नहीं. भरत अकेले नहीं हैं उनका भरापूरा परिवार है. उनकी फ़ैमिली में पत्नी, दो बेटे, एक भाई और पिता हैं जो उनके साथ ही रहते हैं. बच्चे कॉन्वेंट में पढ़े हैं और उनका परिवार स्टेशनरी के बिज़नेस में है और उनसे गुज़ारिश भी करता है कि अब वो भीख न मांगा करें, लेकिन जिस धंधे ने उनको इतना कुछ दिया उसे वो भला क्यों छोड़ेंगे.

भरत को देखकर कोई उनको पहचान नहीं पाता और इसलिए आज भी वो मुंबई की सड़कों पर भीख मांगकर मोटी कमाई करते हैं. किसी ने सच ही कहा है शौक़ बड़ी चीज़ है!

तो आगे से अगर आपको कोई भिखारी दिखे तो इस ग़लतफ़हमी में मत रहना कि वो लाचार है, आप अपनी नौकरी से जितना कमाते हैं, हो सकता है वो उससे भी कहीं ज़्यादा अपने इस बिज़नेस से कमाता हो.

Geeta Sharma

Recent Posts

Calorie Control

Despite all the sweets that come your way this festive season, there are ways to…

February 16, 2025

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025
© Merisaheli