Entertainment

फुकरे 3 की आंधी के आगे धराशायी हुए द वैक्सीन वॉर और चंद्रमुखी 2.. (The Vaccine War and Chandramukhi 2 collapsed before the storm of Fukrey 3)

इन दिनों फिल्मों में मनोरंजन के साथ संदेश और सस्पेंस का तड़का भी ख़ूब लग रहा है और इसी की मिसाल है फुकरे 3, द वैक्सीन वॉर और चंद्रमुखी 2. पहले बात करते हैं हम फुकरे 3 की, जो फुकरे की तीसरी फ्रेंचाइजी है और अपने पहले दो मूवी की तरह इसने भी धमाल करके रखा है. लोगों को बेहद पसंद आ रही है फिल्म, ख़ासकर वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, रिचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, मनजोत सिंह का कॉमेडी से भरपूर अभिनय. हनी, चूचा, भोली पंजाबन व पंडित जी की फनी एक्टिंग गज़ब की है. इस बार रिचा चड्डा राजनीति के क्षेत्र में अपना कमाल दिखाने के लिए इलेक्शन में खड़ी हुई हैं. किस तरह से ये कॉमेडी ग्रुप उन्हें मदद करता है दिलचस्प है. एक से एक धमाल होते हैं. वे सीन्स देखने काबिल है. सभी कलाकारों ने लाजवाब अभिनय किया है और हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म लगातार कामयाबी के बुलंदियों को छू रही है. मृगदीप सिंह लांबा का निर्देशन कमाल का है.

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल ने अपनी वाइफ कैटरीना कैफ को बताया मॉन्स्टर जैसी, एक्टर ने बताई इसकी चौंकाने वाली वजह (Vicky Kaushal called his Wife Katrina Kaif Like a Monster, Actor Revealed Shocking Reason for This)

वहीं एक संदेश देती हुई कोरोना काल में वैक्सीन को हमारे भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई वैक्सीन पर आधारित ‘द वैक्सीन वॉर’ बहुत कुछ सोचने को मजबूर करती है. फिल्म में बताया गया है कि किस तरह से कोरोना के समय भारतीय वैज्ञानिकों ने वैक्सिंग बनाकर न केवल देश की, बल्कि दुनिया की भी काफ़ी मदद की थी. पर उन्हें इस काम में तमाम मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. लेकिन हिम्मत ना हारते हुए महिला-पुरुष दोनों ही भारतीय वैज्ञानिकों ने अपनी मेहनत, लगन और दिन-रात की कोशिशें के चलते बेहतरीन वैक्सिंग बनाने में सफलता हासिल की. वैज्ञानिक बने नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी का अभिनय ज़बरदस्त है, वहीं पर विलेन के रूप में सरकार विरोधी पत्रकार के रूप में राइमा सेन ने भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी पिछली फिल्मों की तरह कमाल तो इस फिल्म में नहीं दिखा सके, लेकिन फिर भी एक अच्छा मैसेज देने का काम उन्होंने किया है.

कंगना रनौत की हॉरर ड्रामा तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का हिंदी में डब थोड़ा अखरता ज़रूर है, लेकिन फिर भी फिल्म अपने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन कर रही है. इस पर विलेन बने राघव लॉरेंस उनका खूब साथ दे रहे हैं. पी वासु की रजनीकांत को लेकर साल 2005 में बनाई गई चंद्रमुखी का यह सिक्वल है, इसका निर्देशन पी वासु ने ही किया है. लेकिन रजनीकांत वाली फिल्म सुपर-डुपर हिट और उस समय की सबसे कामयाब तमिल फिल्म रही थी, पर उस तरह का जलवा चंद्रमुखी 2 में देखने को नहीं मिल रहा है.

9


एक तरह से देखेंगे, तो यह तीनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर पर अपना अलग संदेश देती हैं, लेकिन फिर भी चंद्रमुखी 2 और द वैक्सीन वॉर पर बहुत भारी पड़ रही है फुकरे 3. इसके कलाकारों का अभिनय और उनका मनोरंजन लोगों को ख़ूब हंसा रहा है और उन्हें फिल्म देखने के लिए थिएटर पर आने को मजबूर भी कर रहा है.

यह भी पढ़ें: कभी भूखे पेट सोए तो कभी पेंटिंग बेचकर किया गुज़ारा, फिर टीवी पर सुजल का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुए राजीव खंडेलवाल (Sometimes Slept an empty stomach, sometimes he Sold painting, then Rajeev Khandelwal became famous playing character of Sujal on TV)

Photo Courtesy: Social Media

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू यांच्या हस्ते मिथुन चक्रवर्तींना पद्म भूषण पुरस्कार प्रदान ( Mithun Chakraborty Recive Padma Bhushan Award From Rashtrapati Draupadi Murumu )

राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू यांनी सोमवारी माजी उपराष्ट्रपती एम. व्यंकय्या नायडू यांच्यासह विविध क्षेत्रातील मान्यवर व्यक्तींना…

April 23, 2024

5 डाइजेशन प्रॉब्लम्स, 25 होम रेमेडीज़ (5 Digestion Problems, 25 Home Remedies)

पेटदर्द, उल्टी, बदहज़मी और एसिडिटी जैसी डाइजेशन संबंधी प्रॉब्लम्स से यदि आप भी परेशान रहते…

April 22, 2024

यावर्षी नाही दिसणार मेट गाला इव्हेंटमध्ये प्रियांका चोप्राचा क्लासी लूक, अभिनेत्रीनेच सांगितले कारण (Priyanka Chopra Will Not Attend Met Gala 2024, Actress Reveals The Reason)

तिच्या ताज्या मुलाखतीत, प्रियांका चोप्राने खुलासा केला की ती या वर्षी म्हणजेच 2024 मध्ये होणाऱ्या…

April 22, 2024
© Merisaheli