FILM

प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, बॉलीवुड के इन सितारों में किसी ने 50 तो किसी ने 60 की दहलीज़ पर रचाई शादी (There is No Age for Love, Some of These Bollywood Stars got Married at the Age of 50 and Some at 60)

कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है, प्यार दिल का एक ऐसा हसीन रोग है, जो कब-कैसे और किसे लग जाए, यह कहना काफी मुश्किल है. खासकर, बॉलीवुड के सितारों की बात करें तो कई सेलिब्रिटी हस्तियों ने यह साबित भी किया है कि प्यार करने के लिए उम्र मोहताज नहीं है. जी हां, कई सेलेब्स को अधेड़ उम्र के बाद सच्चा प्यार मिला, इसलिए किसी ने 50 की उम्र में तो किसी ने 60 की उम्र में शादी रचा ली. हाल ही में आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया, लेकिन वो इकलौते ऐसे सितारे नहीं हैं, उनके अलावा भी कई सितारों ने अधेड़ उम्र में शादी की है.

आशीष विद्यार्थी

बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में शामिल आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को दूसरी शादी कर ली और उनकी शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. 60 साल के आशीष विद्यार्थी ने रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी से टूटा एक्टर की पहली पत्नी का दिल, पोस्ट शेयर कर बयां किया दिल का दर्द, लिखा- सब टूट गया (Ashish Vidyarthi’s Ex-Wife Shares A Cryptic Post Amid His Second Marriage With Rupali Barua, Writes- Do not get PUZZLED in the puzzle)

नीना गुप्ता

अपनी सराहनीय एक्टिंग के लिए मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता को 50 साल की उम्र में सच्चा प्यार मिला और उन्होंने साल 2008 में एक निजी समारोह में दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे विवेक मेहरा से शादी कर ली. नीना ने यह साबित किया कि प्यार आपके जीवन में कभी भी दस्तक दे सकता है और किसी भी पड़ाव पर आपकी लाइफ को खुशहाल बना सकता है.

प्रकाश राज

साउथ से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों तक अपनी जबरदस्त एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर प्रकाश राज ने 50 की दहलीज पर दूसरी शादी रचाई. उन्होंने 48 साल की उम्र में खुद से 14 साल छोटी पोनी वर्मा संग दूसरी शादी करके उन्हें अपना हमसफर बनाया.

कबीर बेदी

मशहूर एक्टर कबीर बेदी के जीवन में कई बार प्यार ने दस्तक दी, लेकिन उन्होंने 70 साल की उम्र में परवीन दोसांझ के रूप में सच्चा प्यार मिला. एक्टर ने साल 2016 में करीब 70 साल की उम्र में परवीन से चौथी शादी रचाई. शादी के बाद दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं.

सुहासिनी मुले

बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर वेब सीरीज़ और छोटे पर्दे तक अपनी अदायगी से दर्शकों को एंटरटेन करने वाली सुहासिनी मुले ने भी यह साबित किया है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती है. एक्ट्रेस ने 60 साल की उम्र में पार्टिकल फिजिसिस्ट अतुल गुर्तु से शादी रचाई थी.

संजय दत्त

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. दो शादियां के बाद आखिरकार संजय दत्त को मान्यता के रूप में सच्चा प्यार मिला और उन्होंने 48 साल की उम्र में अपने से 20 साल छोटी मान्यता दत्त से शादी रचा ली. कपल के जुड़वा बच्चे हैं और वो अब अपने बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं. यह भी पढ़ें: रुपाली बरुआ से पहले आशीष विद्यार्थी ने इनके संग लिए थे सात फेरे, जानें कौन हैं एक्टर की पहली पत्नी (Before Rupali Barua, Ashish Vidyarthi Married with This Lady, Know Who is Actor’s First Wife)

उर्मिला मातोंडकर

बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली उर्मिला मातोंडकर को भला कौन नहीं जानता है. वैसे तो बॉलीवुड की गलियारों में उर्मिला के अफेयर के काफी किस्से सुनने को मिले, लेकिन उन्होंने 43 साल की उम्र में शादी की सोची और साल 2016 में खुद से 9 साल छोटे बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर के साथ शादी के बंधन में बंधकर हर किसी को सरप्राइज़ कर दिया.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli