Categories: TVEntertainment

टेलीविजन की ये 10 खूबसूरत एक्ट्रेसेस हैं ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के लिए क्रेज़ी (These 10 Tv Actresses Are Crazy About Oxidized Jewellery)

छोटे परदे की एक्ट्रेसेस का फैशन सेंस किसी फिल्मी हीरोइनों से कम नहीं हैं. टैलेंटेड होने के साथ-साथ ये एक्ट्रेसेस उतनी ही ग्लैमरस भी हैं, जितनी कि बड़े पर्दे की एक्ट्रेसेस. इसका कारण है कि टीवी एक्ट्रेसेस की बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ उनका फैशनेबल होना. आज हम आपको टीवी की उन खूबसूरत हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनना काफी पसंद है और लड़कियां इनके फैशन और स्टाइल को फॉलो भी करती हैं.

  1. जेनिफ़र विंगेट

सरस्वतीचंद्र और बेपनाह जैसे धारावाहिको में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीतनेवाली जेनिफ़र विंगेट ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी की दीवानी हैं. उनके पास ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी का इतना शानदार कलेक्शन है कि देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

2. करिश्मा तन्ना

हाल ही में  ‘खतरों के खिलाडी 10’ जीतकर “फर्स्ट वुमन सेलेब” बनने वाली करिश्मा तन्ना को ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी में नोज़पिन और कंगन बहुत पसंद है. उनके पास ऑक्सिडाइज्ड नोज़पिन और कंगन का बेशुमार कलेक्शन है.

3. आमना शरीफ

टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ सीरियल की कशिश और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ की कोमोलिका यानी आमना शरीफ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और लखनवी कुरतों को बेहद शौकीन है. इसलिए तो वे ज्यादातर लखनवी कुरतों के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी कैरी करती हुई दिखाई देती हैं.

4. हिना खान

एक्टिंग हो या फिर फैशन और स्टाइल सेंस- हिना खान इन चीज़ों को बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं. उनकी इस क्वालिटी की वजह से ही तो उनके फैंस उन्हें इतना पसंद करते हैं.  हिना के वार्डरोब में एथनिक से लेकर वेस्टर्न सभी तरह बेहद खूबसूरत ऑउटफिट्स हैं और इन एथनिक-वेस्टर्न ऑउटफिट के साथ वे ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहने हुए दिखाई देती हैं.

5. एरिका फर्नांडिस

‘कसौटी जिंदगी के 2’ की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस जब इंडियन ऑउटफिट्स पहनती है, उसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी कैरी करना एरिका को अच्छा लगता है.  इंडियन ऑउटफिट्स और ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस को और बड़ा देता है.

6. देवोलीना भट्टाचार्जी

स्टार प्लस के “साथी साथ निभाना” की सीधी-साधी गोपी बहू का असली स्टाइल तो ‘बिग बॉस 13’ के घर में देखने को मिला. देवोलीना की ख़ासियत है कि आउटफिट्स यो या ज्वेलरी- दोनोँ चीज़ों को अच्छे ढंग से कैरी करती हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर खुद फैंस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं. बहुत कम लोगों  बात का पता होगा कि देवोलीना भट्टाचार्जी के पास ऑक्सिडाइज्ड नेकपीस और हुप्स का शानदार कलेक्शन है.

7. अनीता हसनंदानी

डिज़ाइनर साड़ी और खूबसूरत डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ की दीवानी अनीता हसनंदानी ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के लिए भी उतनी ही क्रेजी है. इस बात का अंदाज़ा उनके फोटोज़ देखकर लगाया जा सकता है.

8. अंचित कौर

अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ से फेमस हुई अंचित कौर ऑक्सिडाइज्ड अंगूठियों, नोज़पिन और नोज़रिंग के लिए बहुत क्रेजी हैं. उनके पास इनका भंडार भरा हुआ है.

9. रुबीना दिलाइक

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक जब  कैजुअल ऑउटफिट पहनती हैं, तो उसके साथ ऑक्सिडाइज्ड नेकचेैन्स जरूर कैरी करती हैं. उनके पास ऑक्साइड नेकचेैन्स का खूबसूरत कलेक्शन हैं.

10. मेघा गुप्ता

टीवी शो ‘आयुषमान भव:’ में ‘समीरा’ के सिंपल किरदार में नज़र आने वाली मेघा गुप्ता को बिकनी पहनना अच्छा लगता है. लेकिन दिलचस्प बात है कि बिकनी हो या कोई और ऑउटफिट मेघा उसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी जरूर पहनती है. मेघा को ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी का बहुत शौक है.

और भी पढ़ें: ये हैं टीवी के वो 9 सेलेब्स, जिन्होंने बिग बॉस-14 का ऑफर ठुकरा दिया, कहा- इस रियलिटी शो में जाने का मूड नहीं है! (9 Tv Celebs Who Turned Down The Offer Of Bigg Boss- 14)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli