Categories: TVEntertainment

टीवी के ये 15 एक्टर्स हैं हाइली क्वालिफाइड जानें, किसके पास है क्या डिग्री?(These 15 TV Actors Are Highly Qualified, Know Who Studied What?)



टेलीविजन के कई एक्टर्स ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ज़बरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस से तो सबका दिल जीता ही है, पर क्या आप जानते हैं कि ये एक्टर्स पढ़ाई में भी अव्वल रह चुके हैं और कइयों के पास बड़ी बड़ी डिग्रियां भी हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी

‘ये है मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की लाखों में फैन फॉलोइंग है. दिव्यांका ने नेहरू इंस्टीट्यूट से माउंटेनियरिंग का कोर्स किया है. इसके अलावा उन्होंने राइफल शूटिंग में भी कई मेडल्स भी जीते हैं.

रोनित रॉय

एक्टर रोनित रॉय की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो जिस शो का भी हिस्सा बनते हैं, वो हिट हो जाता है. रोनित रॉय ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.

दीपिका सिंह

‘दिया और बाती हम’ से पॉपुलर होनेवाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है.

मोहसिन खान

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक का रोल निभानेवाले मोहसिन खान टीवी के हैंडसम हंक ही नहीं हैं, उन्होंने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और मैनेजमेंट की भी पढ़ाई की है.

रूपाली गांगुली

टीवी शो ‘अनुपमा’ काफी लंबे अर्से से नम्बर वन बना हुआ है. इस शो में लीड रोल निभाने वाली रूपाली गांगुली ने होटल मैनेटमेंट में डिग्री ली है.

राम कपूर

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर राम कपूर बॉलीवुड में भी पॉपुलर हैं. राम कपूर ने लॉस एंजेलिस से एक्टिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है.

निया शर्मा

‘जमाई राजा’ और ‘नागिन’ फेम टीवी की हॉटेस्ट और सेक्सिएस्ट एक्ट्रेस निया शर्मा सिर्फ एक्टिंग और हॉटनेस के मामले में अव्वल नहीं हैं. एजुकेशन के मामले में भी हैं. उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है.

करण सिंह ग्रोवर

‘कुबूल है’, ‘दिल मिल गए’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ से टीवी पर छा जानेवाले करण सिंह ग्रोवर ने होटल मैनेजमेंट किया है.

सुरभि ज्योति

‘नागिन’ फेम टीवी एक्‍ट्रेस सुरभ‍ि ज्‍योति ने इंग्लिश में मास्टर्स किया हुआ है.

देवोलीना भट्टाचार्जी

‘साथ निभाना साथिया’ की फेमस गोपी बहू ने ज्वेलरी डिज़ाइनर बनना चाहती थीं, उन्होंने एनआईएफटी, दिल्ली से ज्वेलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया है.

करण पटेल

‘ये है मोहब्बतें’ में रमन भल्ला का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर करण पटेल ने द लंदन स्कूल ऑफ आर्ट्स से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

रवि दुबे

रवि दुबे ने इलेक्ट्रॉनिक्स इन कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग किया है. इसके अलावा उन्होंने जर्नलिज्म में डिप्लोमा भी किया हुआ है.

करण वी ग्रोवर

‘सारथी’, ‘बहू हमारी रजनीकांत’ और ‘कहां हम कहां तुम’ जैसे टीवी शोज़ में नज़र आ चुके टीवी के चॉकलेट बॉय करण वी ग्रोवर ने केमिकल इंजीनियरिंग किया है.

शरद केलकर

टीवी के हैंडसम हंक शरद केलकर ने मार्केटिंग में एमबीए किया है.

त्रिधा चौधरी

हाल ही में आई सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ में नज़र आ चुकी त्रिधा चौधरी ने माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अजय देवगण आणि काजोलची लेक नीसा झाली २१ वर्षांची , अभिनेत्रीने शेअर केली भावूक पोस्ट  (Kajol Shares Adorable Post Ahead Of Daughter Nysa Birthday)

अजय देवगण आणि काजोलची मुलगी नीसा देवगणचा उद्या २१ वा वाढदिवस आहे. पण नीसाची आई…

April 19, 2024

जुन्या जमान्यातील अतिशय गाजलेल्या संगीत नाटकावर बनवलेल्या ‘संगीत मानापमान’ चित्रपटाचे पोस्टर प्रदर्शित (Poster Released Of Musical Film “Sangeet Manapman” : Film Based On Old Classic Marathi Play)

जिओ स्टुडिओज आणि सुबोध भावे यांचा बहुप्रतिक्षित संगीतमय चित्रपट "संगीत मानापमान"चे पहिले पोस्टर अलिकडेच प्रदर्शित…

April 19, 2024

महिलांनी मंगळसूत्र घालावे की नाही यावर केलेल्या भाष्यामुळे क्षिती जोग ट्रोल, मुग्धा गोडबोलेनी केला संताप व्यक्त ( Mugdha Godbole Gets Angry On Trollers Who Troll Kshiti Jog On Her Viral Reel)

 रील नेहमीप्रमाणे मी instagram वर पोस्ट केलं. शनिवारी एपिसोड येणार, गुरुवारपासून त्याचं प्रमोशन सुरू होतं.…

April 19, 2024

सोबत क्षणांची नाही तर कायमची आहे… (Togetherness Is Not For Moments But Forever…)

दत्तक मूल आणि पालक यांच्यातील नातं हे भावनिक असतं. ते तितक्याच पावित्र्यानं अन् संवेदनशीलतेनं सांभाळता…

April 19, 2024
© Merisaheli