Categories: TVEntertainment

टीवी एक्ट्रेस कांची सिंह कोरोना पॉज़िटिव; पोस्ट कर दी जानकारी (TV Actress Kanchi Singh test Corona Positive)

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी ने सभी सावधानियों के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी जगत को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. कोरोना की वजह से टीवी की चर्चित एक्ट्रेस कांची सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. कांची सिंह ने अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर इस बात की जानकारी दी.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

टीवी के लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपनी पहचान बना चुकी कांची सिंह आज छोटे परदे का जानामाना चेहरा हैं. ख़बरें हैं कि टीवी पर नाम कमा चुकी कांची सिंह अब बड़े परदे यानि बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. कांचीअपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल में थीं उसी दौरान उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कांची सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा ,’दुर्भाग्य से मैं कोरोना पॉज़िटिव हो गयी हूँ.. फ़िलहाल मैंने खुद को सबसे अलग कर लिया है.. मैं होम क्वारंटाइन में हूँ.. मैं महामारी के सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूँ.. आप लोग भी बाहर निकलते वक़्त ख्याल रखना और सुरक्षित रहना. यही समय है घर के अंदर रहकर एक साथ इस वायरस से लड़ें। ‘ कांची सिंह छोटे परदे पर लोगों की फेवरेट एक्ट्रेसेस में से एक हैं बात करीबन उनके लुक कि तो उनका सोशल अकॉउंट उनकी
ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कांची सिंह भले ही फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन उन्होंने कहा है कि वे टीवी पर भी काम करना जारी रखेंगीं. टीवी से ही उन्हें पहचान मिली है. कांची सिंह का सपना था कि वे बॉलीवुड में काम करें और एक फिल्म एक्ट्रेस बनें. उनका ये सपना तो पूरा होने जा रहा है लेकिन कोरोना की वजह से फ़िलहाल कांची को अपने सपने को पूरा होता देखने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा.

Neetu Singh

Recent Posts

कहानी- किसान के दोस्त (Short Story- Kisan Ke Dost)

नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…

May 27, 2023

ऐसे हैं शाहरुख खान और गौरी के लाड़ले अबराम, उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (Know Interesting Facts about Shahrukh Khan and Gauri’s Younger Son Abram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…

May 27, 2023
© Merisaheli