कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इस महामारी ने सभी सावधानियों के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी जगत को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. कोरोना की वजह से टीवी की चर्चित एक्ट्रेस कांची सिंह भी कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. कांची सिंह ने अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर इस बात की जानकारी दी.
टीवी के लोकप्रिय सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपनी पहचान बना चुकी कांची सिंह आज छोटे परदे का जानामाना चेहरा हैं. ख़बरें हैं कि टीवी पर नाम कमा चुकी कांची सिंह अब बड़े परदे यानि बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. कांचीअपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल में थीं उसी दौरान उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी.
कांची सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा ,’दुर्भाग्य से मैं कोरोना पॉज़िटिव हो गयी हूँ.. फ़िलहाल मैंने खुद को सबसे अलग कर लिया है.. मैं होम क्वारंटाइन में हूँ.. मैं महामारी के सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूँ.. आप लोग भी बाहर निकलते वक़्त ख्याल रखना और सुरक्षित रहना. यही समय है घर के अंदर रहकर एक साथ इस वायरस से लड़ें। ‘ कांची सिंह छोटे परदे पर लोगों की फेवरेट एक्ट्रेसेस में से एक हैं बात करीबन उनके लुक कि तो उनका सोशल अकॉउंट उनकी
ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है.
कांची सिंह भले ही फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन उन्होंने कहा है कि वे टीवी पर भी काम करना जारी रखेंगीं. टीवी से ही उन्हें पहचान मिली है. कांची सिंह का सपना था कि वे बॉलीवुड में काम करें और एक फिल्म एक्ट्रेस बनें. उनका ये सपना तो पूरा होने जा रहा है लेकिन कोरोना की वजह से फ़िलहाल कांची को अपने सपने को पूरा होता देखने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा.
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…