छोटे परदे को अलविदा कह चुकी हैं ये 8 फेमस एक्ट्रेसेस, अब फिल्म और वेब सीरीज़ में जलवे बिखरेने को तैयार हैं (These 8 Famous Actresses Quit Small Screen For Films And Web Series)

हिना खान, अंकिता लोखंडे, मौनी रॉय आदि अनेक एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की. अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से…

हिना खान, अंकिता लोखंडे, मौनी रॉय आदि अनेक एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की. अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से उन्होंने दर्शकों  का दिल भी जीता. टीवी इंडस्ट्री से नाम और शोहरत हासिल कर चुकी ये एक्ट्रेसेस बॉलीवुड और वेब सीरीज़ में कदम रखने का मन बना चुकी हैं. अब ये एक्ट्रेसेस बड़े परदे और वेब सीरीज़ पर अपने हुस्न के जलवे बिखरने के लिए तैयार हैं. आज हम आपको ऐसी ही टीवी  एक्ट्रेसेस के बारे में बता हैं

  1. मौनी रॉय

आज मौनी रॉय  टीवी में ही नहीं बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं. मौनी रॉय ने छोटे परदे के लोकप्रिय सीरियल ‘कस्तूरी’, ‘देवों के देव महादेव’ और ‘नागिन’ में अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया. टीवी में सफल होने के बाद मौनी रॉय ने बॉलीवुड की ओर रुख किया. उनकी पहली फिल्म गोल्ड थी, जिसमें उनके अपोज़िट अक्षय कुमार थे. इस फिल्म में उनका रोल था, लेकिन उनकी शानदार एक्टिंग की फैंस ने तारीफ की. इसके बाद वे रोमियो अकबर वॉल्टर, मेड इन चाइना और लंदन कॉन्फिडेंशल में नज़र आईं. उनकी आने फिल्म ब्रह्मास्त्र है, इसमें उनके साथ आलिया भट्ट, रणबीर कपूर हैं.

2. हिना खान 

टीवी एक्ट्रेस हिना खान आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से की थी लेकिन हिना खान ने अब टीवी को अलविदा कह दिया है. अपने एक इंटरव्यू में हिना खान इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि अब वे टीवी सीरियल्स पर अपना ध्यान  लगाने की बजाय फिल्मों पर फोकस करेंगी. इसी कारण से घर-घर में मशहूर हुई हिना खान ने सुपर हिट टीवी शो “नागिन-5 बीच में ही छोड़ दिया. हिना खान की पहली फिल्म हैक्ड थी, जिसमें उन्होंने बतौर हीरोइन काम किया था. साइबर क्राइम पर आधारित इस फिल्म के निर्देशक विक्रम भट्ट हैं. हिना खान की अगली फिल्म विशलिस्ट है, जो कि अगले हप्ते रिलीज़ होनेवाली है. विशलिस्ट को उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है .  इस फिल्म को लेकर हिना बहुत एक्साइटेड है.

3. अंकिता लोखंडे

जी टीवी पर प्रसारित होने वाला एकता कपूर का पॉप्युलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ से अंकिता लोखंडे  ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. लेकिन अब वह शो ऑफ एयर हो चका है. और अंकिता अब फिल्मों में एक्टिव हैं. अंकिता की पहली फिल्म मणिकर्णिका थी, जिसमें वे कंगना रनौत के साथ सपोर्टिंग रोल में नज़र आई थीं. इसके बाद अंकिता टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म बागी 3 में भी दिखाई दीं.

4. सरगुन मेहता

शो ’12/24 करोल बाग’ और बालिका वधु से प्रसिद्धि पानेवाली सरगुन मेहता टीवी की सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. टीवी सीरियलों के अलावा सरगुन पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग करती हैं. उनकी कई पंजाबी फ़िल्में सुपर हिट रहीं. सरगुन पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार मानी जाती हैं. हाल ही में एक गाना तितलियां’ रिलीज़ हुआ है. वो भी ब्लॉकबस्टर रहा.

5. राधिका मदान

अपने पहले शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ से राधिका घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी थी. हिना खान और अंकिता लोखंडे की तरह अब राधिका मदान ने छोटे परदे को बाय-बाय बोल दिया है. राधिका की पहली फिल्म “अंग्रेजी मीडियम” थी, जिसमें वे इरफान खान के साथ नज़र आई थी.

6. आशा नेगी

एक्ट्रेस आशा नेगी ने भी टीवी की दुनिया में “पवित्र रिश्ता” से कदम रखा था. उसके बाद आशा नेगी एक्टर रित्विक धनजानी के साथ  हुए ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा  में रहीं. अब सुनने में आ रहा है कि आशा टीवी शो की जगह नेगी वेब सीरीज में नज़र आएंगी. वे भी हिना और अंकिता की तरह अब फिल्मों में एक्टिंग करेंगी.

7. संजीदा शेख

संजीदा शेख ने  सीरियल ‘क्या होगा निम्मो का’ से टेलीविज़न की दुनिया में एंट्री मारी.  इसके बाद वे ‘कयामत’, ‘क्या दिल में है’, ‘पिया का घर प्यारा लागे’ और ‘बदलते रिश्तों की दास्तां’  आदि धारावाहिकों में संजीदा शेख ने काम किया और दर्शकों की वाहा-वाही लूटी. बाकी एक्ट्रेसेस  भी संजीदा  इंडस्ट्री  छोड़ने  का मन लिया है  और अब वे फिल्मों में हाथ आजमा रही हैं.  संजीदा की पहली  फिल्म ‘बागबान’ थी. उसके बाद संजीदा फिल्मों में नज़र नहीं आई.  ख़बरों के अनुसार 2021 में फिल्म ‘काली कुही’ और ‘कुन फाया फुन’ में दिखाई देंगी.

8. रिताशा राठौर

‘बढ़ो बहू’ फेम रिताशा राठौर ने भी टीवी को अलविदा कह दिया है. अब वे फ्रीलांस ऐक्टर और होस्ट का काम कर रही हैं.

और भी पढ़ें: मालदीव्स में छुट्टियां का लुत्फ़ ले रही हैं डेज़ी शाह, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट एंड सेक्सी बिकिनी फोटोज़ (Actress Daisy Shah Enjoying In Maldives Vacation, Her Bikini Photos Goes Viral On Internet)

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli