Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड ही नहीं साउथ की फिल्मों में भी चलता है इन एक्ट्रेसेस का सिक्का, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (These Actresses Not only Hit in Bollywood but also in South, You Will be Surprised to Know the Name)

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस हैं, जिनका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. इनमें से जहां कई अभिनेत्रियों ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों से की है तो वहीं कई अभिनेत्रियों के करियर का आगाज़ साउथ की फिल्मों से हुआ है. भले ही इन दिनों साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को लेकर विवाद चल रहा हो, लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों के ज़रिए दर्शकों के दिलों को जीतने वाली कई एक्ट्रेसेस का सिक्का अब भी साउथ की फिल्मों में चलता है. जी हां, हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में जो बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ की फिल्मों में भी हिट हैं. यकीनन उनके नाम जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

तापसी पन्नू

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में उनकी फिल्मों को जितना पसंद किया जाता है, उतनी ही हिट वो साउथ की फिल्मों में भी हैं. जी हां, तापसी बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. खासकर तमिल फिल्मों में उन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं. यह भी पढ़ें: चाय पीने के शौकीन है बॉलीवुड के ये मशहूर सितारे, मज़े से लेते हैं गरमा-गरम चाय की चुस्कियां (These Famous Bollywood Stars are Fond of Drinking Tea)

रकुल प्रीत सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है. बेशक बॉलीवुड की फिल्मों में रकुल को पसंद तो किया ही जाता है, लेकिन वो साउथ फिल्मों की भी दमदार एक्ट्रेस हैं, जहां उनकी एक्टिंग का सिक्का चलता है.

दिशा पाटनी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में अपनी दमदार भूमिका की बदौलत दर्शकों के बीच छा जाने वाली दिशा पाटनी ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘लोफर’ से की थी. बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुकीं दिशा साउथ फिल्मों की भी एक बेहतरीन अदाकारा मानी जाती हैं.

पूजा हेगड़े

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्हें जहां बॉलीवुड की फिल्मों में देखा जा चुका है तो वहीं वो साउथ की फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. पूजा हेगड़े साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं. यह भी पढ़ें: आखिर क्यों ऐश्वर्या राय से जलती हैं ये अभिनेत्रियां, सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर तक के नाम हैं शामिल (Why are These Actresses Jealous of Aishwarya Rai, Names from Sonam Kapoor to Kareena Kapoor are included in This List)

कृति खरबंदा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में अपनी अदायगी का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस कृति खरबंदा साउथ की फिल्मों में भी एक्टिव हैं. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले कृति खरबंदा को साउथ की कई फिल्मों में देखा जा चुका है और उनका यह सफर अब भी जारी है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli