Categories: FILMEntertainment

ये हैं बॉलीवुड के टॉप 5 अमीर एक्टर्स, इन ज़रियों से करते हैं मोटी कमाई (These are The Top 5 Richest Actors of Bollywood, They Earn Big Money From These Sources)

बॉलीवुड के कई सितारे सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी लग्ज़री लाइफ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. बेशुमार दौलत, आलीशान घर और लग्ज़री गाड़ियों के मालिक बनने के लिए कई सितारों ने दिन रात जमकर मेहनत की है. जी तोड़ मेहनत के बाद बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने इतनी संपत्ति बना ली है, जिसकी एक आम इंसान कल्पना भी नहीं कर सकता है. हालांकि एक्टर्स की ये कमाई सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट, पब्लिक इवेंट्स इत्यादि से होती है. हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के टॉप 5 अमीर एक्टर्स के बारे में…

शाहरुख खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान संपत्ति के मामले में भी किसी बादशाह से कम नहीं हैं. उन्हें बॉलीवुड का सबसे अमीर एक्टर माना जाता है. खबरों के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 690 मिलियन डॉलर यानी करीब 5490 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. उनकी कुल संपत्ति में मुंबई और दुबई के बंगले के अलावा, लग्ज़री गाड़ियां और अलीबाग में स्थित उनका फार्महाउस शामिल है. शाहरुख एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं, जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो 5 से 10 करोड़ रुपए लेते हैं. यह भी पढ़ें: बचपन की बात याद कर रो पड़े आमिर खान, बताया- 8 साल तक क़र्ज़ में डूबी रही फैमिली, स्कूल की फीस ना भर पाने की वजह से होना पड़ा था अपमानित (Aamir Khan breaks down as he recalls not having money for school fee due to his family debts)

अमिताभ बच्चन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अमीर एक्टर्स में दूसरे नंबर पर आते हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन. जी हां, बिग बी की कुल संपत्ति 455 मिलियन डॉलर यानी करीब 3620 करोड़ रुपए बताई जाती है. अमिताभ की कुल संपत्ति में मुंबई में स्थित उनके चार आलिशान घर और लग्ज़री गाड़ियां शामिल हैं. बिग बी अपनी एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं, जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वो 3 से 8 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं.

सलमान खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

तीसरे नंबर पर भाईजान सलमान खान का नाम आता है. सल्लू मियां की कुल प्रॉपर्टी की बात करें तो वो कुल 360 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2864 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी कुल प्रॉपर्टी में मुंबई स्थित उनका आलीशन घर, बीईंग ह्यूमन संस्थान, पनवेल स्थित फार्महाउस और कई लग्ज़री गाड़ियां शामिल हैं. उनकी कमाई के ज़रिए की बात की जाए तो वो एक फिल्म के लिए करीब 125 करोड़ रुपए और ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 4 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

अक्षय कुमार

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं की इस लिस्ट में चौथा नंबर खिलाड़ी अक्षय कुमार का आता है. अक्षय की कुल संपत्ति की बात करें तो वो तकरीबन 325 मिलियन डॉलर यानी करीब 2586 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, जिसमें उनका मुंबई का घर, लग्ज़री कारें और शानदार बाइक्स के कलेक्शन शामिल हैं. अक्षय अपनी एक फिल्म के लिए करीब 135 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जबकि किसी एक ब्रांड के एंडोर्समेंट से एक्टर 8 से 10 करोड़ रुपए कमाते हैं. यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर एक शख़्स ने की शाहरुख खान का हाथ पकड़ने की कोशिश, तो भड़क गए किंग खान, बेटे आर्यन ने यूं किया पिता को शांत, फैंस बोले- आर्यन ने दिल चुरा लिया! (Shah Rukh Khan Gets Angry After A Fan Tries To Grab His Hand, Aryan Khan Cools Him Down, Netizens Say- Son Is Protective)

आमिर खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. एक्टर की कुल प्रॉपर्टी की बात करें तो वो करीब 225 मिलियन डॉलर यानी 1790 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी कुल संपत्ति में उनका आलीशान घर, लग्ज़री कारें इत्यादि शामिल हैं. वहीं बात करें उनके इनकम की तो आमिर एक फिल्म के लिए करीब 60 से 70 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, जबकि वो एक ब्रांड के एंडोर्समेंट से करीब 5-7 करोड़ रुपए कमाते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

मृणाल दुसानीस तब्बल ४ वर्षांनी अभिनय क्षेत्रात करणार कमबॅक, स्वत:च केलं स्पष्ट ( Marathi Actress Mrunal Dusanis Talk About Her ComeBack In Industry)

मराठी मनोरंजन सृष्टीची लोकप्रिय नायिका मृणाल दुसानीस सध्या चर्चेत आहे. तिचा नवरा नीरज कामानिमित्त परदेशात…

March 25, 2024

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024
© Merisaheli