Categories: FILMEntertainment

भगवान में बड़ी आस्था रखती हैं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, मंदिरों में जाकर टेकती हैं मत्था (These Bollywood Actresses Have Great Faith in God, visits in Temple to Take Blessings)

फिल्मों में अपनी दिलकश अदायगी से दर्शकों की वाहवाही लूटने वाली एक्ट्रेसेस अपने किरदार के लिए खूब मेहनत करती हैं, तब जाकर वो अपने किरदार को पर्दे पर शिद्दत से निभा पाती हैं. बेशक कई अभिनेत्रियां अपने ग्लैमरस अंदाज़ और खूबसूरती के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं, लेकिन जब बात आस्था की आती है तो इंडस्ट्री की कई टॉप एक्ट्रेसेस रियल लाइफ में भगवान पर अटूट आस्था रखती हैं. ये अपनी फिल्मों के रिलीज़ होने से पहले या किसी भी शुभ काम को करने से पहले मंदिरों में जाकर भगवान के सामने मत्था ज़रूर टेकती हैं. आइए एक नज़र डालते हैं भगवान में आस्था रखने वाली बॉलीवुड की अभिनेत्रियों पर…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर अपनी दमदार अदायगी के लिए जानी जाती हैं, लेकिन जान्हवी असल ज़िंदगी में काफी धार्मिक स्वभाव की हैं. वो अक्सर अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचती हैं. जान्हवी कभी केदारनाथ तो कभी तिरुपति बालाजी के चक्कर लगाती दिखती हैं. यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर से पैपराज़ी ने मांगी नए घर की पार्टी, बोलीं एक्ट्रेस- ‘सीक्रेट था आप लोगों ने भांडा फोड़ दिया…’ जाह्नवी ने हाल ही में ख़रीदा है 65 करोड़ का डुप्लेक्स… (‘Secret Tha Aapne Logon Ne Bhanda Phod Diya’ Says Janhvi Kapoor As Paparazzi Ask Her For A Party After Buying New House)

सारा अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी रियल लाइफ में काफी धार्मिक हैं. सारा अक्सर मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन करती हुई नज़र आती हैं. सारा कभी जान्हवी कपूर के साथ तो कभी अपनी मां अमृता के साथ मंदिरों में जाकर भगवान के सामने मत्था टेकती दिखाई देती हैं.

दीपिका पादुकोण

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण भी काफी धार्मिक हैं. किसी खास मौके पर या फिर अपनी फिल्मों के रिलीज़ होने से पहले दीपिका भगवान के दरबार में हाज़िरी लगाने ज़रूर पहुंचती हैं. हाल ही में दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं.

ऐश्वर्या राय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन जितनी ग्लैमरस और मॉडर्न हैं, ईश्वर के मामले में वो उतनी ही आस्तिक हैं. ऐश्वर्या राय अक्सर मंदिरों के दर्शन करने के लिए पहुंचती हैं. हाल ही में अपने जन्मदिन पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. यह भी पढ़ें: जवान बच्चों की मां हैं ये मशहूर अभिनेत्रियां, ग्लैमर के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं कड़ी टक्कर (These Famous Actresses are Mothers of Young Children, Give Tough Competition to Young Actresses in Terms of Glamor)

शिल्पा शेट्टी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी फिटनेस के लिए मशहूर शिल्पा शेट्टी भी असल ज़िंदगी में पूजा-पाठ के मामले में बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं. वो अक्सर अपने पति और बच्चों के साथ मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करती हैं. कुछ समय पहले ही शिल्पा शेट्टी बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची थीं, जहां उन्होंने गंगा घाट पर मां गंगा की आरती भी की थी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli