बॉलीवुड के कई ऐसे दिग्ज कलाकार रहे, जिन्होंने जीते जी तो लोगों का मनोरंजन किया ही, साथ ही मौत के बाद भी जब उनकी फिल्म रिलीज हुई तो लोग अपने उस चहीते स्टार को स्क्रीन पर देख इमोशनल हो गए. हाल ही में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद उनकी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ रिलीज हुई, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. आज हम आपको कुछ ऐसे अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी फिल्में उनकी मौत के बाद रिलीज हुई और लोगों के दिलों पर छा गई.
ऋषि कपूर की फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ – जब ऋषि कपूर की फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग कर रहे थे, तो शूटिंग खत्म होने से पहले ही ल्यूक्मिया की वजह से उनका निधन हो गया, जिस कारण ये फिल्म अधूरी रह गई थी. हालांकि बाद में परेश रावल ने फिल्म की शूटिंग पूरी की और अब फिल्म रिलीज हो चुकी है. हर ओर ऋषि कपूर के काम की जमकर तारीफ हो रही है.
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ – बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने एक से बढकर एक फिल्मों में काम किया. लेकिन काफी कम उम्र में ही सुषांत सिंह राजपुत ने दुनिया को अलविदा कह दिया. गौरतलब है कि सुषांत सिंह राजपुत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी. उनकी ये फिल्म 24 जुलाई 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को देखकर उनके हर चाहनेवालों की आंखों में आंसू आ गए थे.
इरफान खान की फिल्म ‘मर्डर एट तीसरी मंजिल 302’ – जाने माने दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘मर्डर एट तीसरी मंजिल 302’ थी, जो उनकी मौत के बाद जी 5 पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इरफान ने भारतीय अप्रेंटिस शेखर सहयोगी उर्फ मिस्टर चंद का किरदार निभाया था, जो भारतियों की हेल्प करता है.
श्रीदेवी की ‘जीरो’ – बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में एक कैमियो किया था. लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही साल 2018 में श्रीदेवी की मौत हो गई. फिल्म में एक पार्टी सिक्वेंस में श्रीदेवी ने खुद के ही किरदार को प्ले किया था.
ओम पुरी की ‘ट्यूबलाइट’ – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी उन कलाकारों में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई. उन्हें कई अवॉर्ड मिल चुके थे. ओम पुरी ने मौत से पहले फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में अनाथायलय के केयरटेकर का रोल प्ले किया था, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उनका देहांत हो गया. इसके अलावा ‘द गाजी अटैक’, ‘वायसराय हाउस’, ‘गुल मकाई’ और ‘ओमप्रकाश जिंदाबाद’ जैसी फिल्में भी उनकी मौत के बाद ही रिलीज हुई.
राजेश खन्ना की ‘रियासत’ – बॉलीवुड से सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म ‘सियासत’ उनकी मौत के दो साल बाद रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने गॉड फादर डॉन साहब का रोल प्ले किया था, जो बुरे लोगों से अपने शहर के लोगों को बचाता है.
अक्सर महिलाओं को शॉपहोलिक या शॉपिंग का दीवाना बताया जाता है. महिलाओं की बेतहाशा शॉपिंग…
नवरात्रि (Navratri) का त्योहार आज से शुरू हो चुका है. नवरात्रि सिर्फ गरबा- डांडिया और…
मराठी सिनेसृष्टीत सध्या बायोपिकचं पीक आलं आहे. ठाण्याचा ‘‘ढाण्या वाघ’’ आनंद दिघे यांच्या आयुष्यावर आधारित…
ज्येष्ठ नागरिकांच्या मानसिक आणि सामाजिक कल्याणमध्ये सुधारणा व्हावी यासाठी कार्यरत असलेली, मुंबई-स्थित स्वयंसेवी संस्था, अधाता…
‘बिग बॉस मराठी’च्या पाचव्या सीझनमध्ये आता ग्रँड फिनालेच्या काऊंटडाऊनला सुरुवात झाली आहे. सध्या घरात एकूण…
"अब तो हम शान से कहेंगे कि लेखिका हीरा चंद्रा को हम बहुत अच्छी तरह…