Entertainment

‘ये लोग सिर्फ धर्म का मजाक उड़ाते हैं…’ जब गणपति बप्पा के दरबार में मत्था टेकने पहुंचीं हिना खान, वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल (‘These People Just Make Fun of Religion…’ When Hina Khan Came to Take Blessings of Ganpati Bappa, People Trolled After Watching Video)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Stage 3 Breast Cancer) से लड़ाई लड़ रही हैं. हिना की 5 कीमोथेरेपी हो चुकी है और 3 अभी बाकी है. इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करके फैन्स को बताया कि कीमो के बाद उन्हें कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. भले ही हिना खान मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन वो हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर भी गहरी आस्था रखती हैं. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के इस खास अवसर पर हिना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस गणपति बप्पा के दरबार में मत्था टेकती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद हिना लोगों के निशाने पर आ गईं और लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि ये लोग सिर्फ धर्म का मजाक उड़ाते हैं.

गणेश चतुर्थी पर वायरल हो रहे वीडियो में हिना खान गणपति बप्पा के दरबार में हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो इस साल का नहीं, बल्कि पिछले साल का है, जिसे वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के चलते एक बार फिर से हिना खान चर्चा में आ गई हैं और लोग उन्हें गणेश पंडाल में देखकर ट्रोल भी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज की लड़ाई लड़ रही हिना खान के लिए शहीर शेख ने लिखा दिल को छू लेने वाला पोस्ट, एक्टर ने की हिना की जमकर की प्रशंसा (Shaheer Sheikh Drops Heartfelt Post For BFF Hina Khan Amid Her Battle With Stage 3 Breast Cancer )

बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा यह वीडियो पिछले साल का है, लेकिन कई लोग इसे इस गणेश चतुर्थी का मानकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. बता दें कि पिछले साल हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ अंधेरी चा राजा के दरबार में मत्था टेकने के लिए पहुंची थीं, जहां उन्होंने हाथ जोड़कर गणेश जी का आशीर्वाद लिया था, लेकिन इस वीडियो के चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स धर्म का हवाला देते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ‘ये लोग सिर्फ धर्म का मजाक उड़ाते हैं’, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘कुछ दिन पहले ये उमराह करने गई थी और अब…’, वहीं एक अन्य ने लिखा है- ‘ये हिंदू है क्या?’ उधर एक यूजर ने लिखा है- ‘नमाज पढ़ों, दुआ मांगो अपने लिए’ और एक यूजर ने लिखा है- ‘पैसों के लिए रिलिजन भी स्विच करते हैं ये एक्टर लोग, रमजान में उमराह करेंगे और वापिस आकर पूजा.’

आपको बता दें कि हिना खान बीते कई दिनों से स्क्रीन से काफी दूर हैं, क्योंकि वो कैंसर से जंग लड़ रही हैं. हालांकि इतनी मुश्किलों का सामना करते हुए भी हिना अपने चेहरे पर मुस्कान लिए हुए सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को मोटिवेट भी करती रहती हैं. इस बीच हाल ही में हिना ने अपनी तस्वीरों के साथ एक मैसेज फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कीमो के बाद उन्हें किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है. यह भी पढ़ें: कीमोथेरेपी की वजह से मेरे पैर लड़खड़ाने लगे हैं, एक्सरसाइज करते हुए कई बार गिर चुकी हूं- हिना खान ने किया खुलासा (Hina Khan Reveals Her Leg Gets Numb Due To Chemotherapy Which Cause Fall During Exercise)

इंस्टाग्राम पर हिना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो स्माइल करती हुई नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ हिना ने लिखा है- ‘सब दर्द देते हैं, लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए… इतनी सारी दिक्कतें, ढंग से खाना भी नहीं खा पा रही बिना दर्द के, लेकिन ये कोई वजह नहीं है नेगेटिव होने की. मैंने मुस्कुराते हुए खुद को मोटिवेट करने का फैसला किया है. मैंने खुद से कहा है यह वक्त भी गुजर जाएगा और हम इस मुश्किल से निकल जाएंगे.’

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024

रणबीरच्या आयुष्यातील दुसऱ्या स्त्रीला पाहिल्यानंतर आलियाला बसला धक्का (The Great Indian Kapil Show New Promo Alia Bhatt Meets Ranbir Kapoor Ex-Girlfriend On Show)

कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…

September 19, 2024

आरंभाचा अंत (Short Story: Arambhacha Anta)

वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…

September 19, 2024

आई होताच दीपिकाने सासरच्या घराशेजारी खरेदी केले नवे घर, किंमत माहितीये?(Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Which is Close To Sasural Just After Welcoming Baby Girl)

आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…

September 19, 2024
© Merisaheli