Categories: TVEntertainment

टीवी के ये पॉपुलर एक्टर-ऐक्ट्रेसेस कभी एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट थे, अब टीवी पर कमा रहे हैं नाम (These Popular TV Actors-Actresses worked as Air-Hostess And Flight Attendant before entering into the industry)

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई ऐक्टर और ऐक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत किसी और प्रोफेशन से की थी. कोई इंजीनियर था, तो कोई फोटोग्राफर, किसी को सिंगिंग का शौक था, तो कोई कुछ और. इंडस्ट्री में भी ऐसे तमाम एक्टर्स हैं जो टीवी पर आने से पहले एयरलाइन्स में जॉब करते थे. आइए जानते हैं उन टीवी एक्टर्स- एक्ट्रेसेस के बारे में, जो एक्टिंग में आने से पहले एयरलाइन्स में काम करते थे.


पॉप्युलर एयरलाइन की एयर होस्टेस थीं दीपिका कक्कड़


पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ‘बिग बॉस 12 की विनर और ‘ससुराल सिमर का’ के जरिए टेलीविजन पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग में आने से पहले दीपिका कक्कड़ ने बतौर एयर होस्टेस अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई सालों तक एक पॉप्युलर एयरलाइन में काम किया. उनका सपना तो था इंटरनेशनल एयरलाइन्स में बतौर एयर होस्टेस काम करने का, लेकिन हेल्थ इशूज के कारण ऐसा नहीं हो पाया. बाद में जॉब छोड़कर दीपिका मॉडलिंग करने लगीं और फिर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं.

हिना खान ने भी ली थी एयर होस्टेस की ट्रेनिंग


‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की पॉपुलर अक्षरा बहू हिना खान आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. टीवी शोज के अलावा ‘बिग बॉस’ म्यूजिक वीडियोज़ और फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हिना खान की गिनती टीवी की टॉप और सबसे ज्यादा महंगी हीरोइनों में होती है, पर ऐक्टिंग से पहले हिना खान भी एयर होस्टेस बनना चाहती थीं और उन्होंने इसका कोर्स भी किया था, लेकिन फिर हिना ने ऐक्टिंग की दुनिया में एंट्री कर ली और आज बेहद सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं.

विजेंद्र कुमेरिया थे फ्लाइट अटेंडेंट


‘नागिन 4’ फेम एक्टर और ‘उड़ान’ में सूरज राजवंशी के किरदार में दर्शकों में पॉपुलर हुए एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. लेकिन क्या तो जानते हैं टीवी में आने से पहले विजेंद्र एयरलाइन्स में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट की जॉब किया करते थे. एयरलाइन्स की जॉब के दौरान ही उनकी प्रीति से मुलाकात हुई थी, जिनसे उन्होंने बाद में शादी कर ली. लेकिन फिर एयरलाइन्स की जॉब छोड़कर विजेंद्र एक्टिंग की फील्ड में आ गए. ‘नागिन’ और ‘उड़ान’ के अलावा उन्होंने ‘प्यार का दर्द’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘शास्त्री सिस्टर्स’ जैसे शोज से टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जो दर्शकों में बहुत पॉपुलर है.

नेहा सक्सेना भी रही हैं एयर होस्टेस


नेहा सक्सेना फिलहाल काफी लंबे अरसे से टीवी से दूर हैं, लेकिन एक वक्त पर वह टीवी का जाना-माना चेहरा रही हैं. टीवी शो ‘सजन घर जाना है’ से डेब्यू करने वालीं नेहा सक्सेना ने ‘तेरे लिए’, ‘नच बलिए 7’, ‘झलक दिखला जा 9’, ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘सिद्धिविनायक’ जैसे टीवी शोज में काम किया, लेकिन ऐक्टिंग की फील्ड में आने से पहले नेहा सक्सेना भी एयर होस्टेस रह चुकी हैं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एविशन में डिप्लोमा किया था. लेकिन फिर एयर होस्टेस की नौकरी छोड़ वो एक्टिंग की फील्ड में आ गईं. टेलीविजन में आने से पहले नेहा मलयालम, तमिल, तेलगु, कन्नड और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्हें सबसे ज़्यादा पॉपुलरिटी मिली टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ से.

आमिर अली केबिन क्रू के रूप में काम करते थे


टीवी की दुनिया के हैंडसम हंक आमिर अली एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले 5 साल तक एयरलाइन्स में काम किया. जी हां, आमिर ने केबिन क्रू के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन 5 साल एयरलाइन्स को देने के बाद उन्होंने जॉब से ब्रेक ले लिया और एक्टर बन गए.

पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा भी रह चुकी हैं एयर होस्टेस


सीरियल ‘विघ्नहर्ता गणेश’ से लाइमलाइट में आई और ‘बिग बॉस 13’ फेम टीवी ऐक्टर पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहीं ऐक्ट्रेस आकांक्षा पुरी एक इंटरनेशनल केबिन क्रू का हिस्सा थीं. लेकिन जॉब छोड़कर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फिर डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

धीरज धूपर थे फ्लाइट अटेंडेंट


जी टीवी के धारावाहिक शो ‘कुंडली भाग्य’ के करन लूथरा यानी धीरज धूपर भी एक्टर बनने से पहले फ्लाइट में काम करते थे. वे जेट एयरवेज में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी करते थे. लेकिन उनका सपना एक्टर बनने का था, इसलिए वो जॉब छोड़कर मुम्बई आ गए. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘स्वर्ग’ सीरियल से की, लेकिन नेम एंड फेम मिला ‘ससुराल सिमर का’ और ‘कुंडली भाग्य’ से.

गुंजन वालिया


टीवी ऐक्ट्रेस गुंजन वालिया ने भी करियर की शुरुआत एयर होस्टेस के रूप में की थी. लेकिन बाद में एयर होस्टेस का जॉब छोड़कर वह मॉडलिंग और ऐक्टिंग की दुनिया में आ गईं. गुंजन वालिया ने ‘केसर’, ‘ऐसा देश है मेरा’, ‘कुछ अपने कुछ पराये’, ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ और ‘नागिन’ के अलावा कई और पॉपुलर टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं.

नंदिनी सिंह भी एयर होस्टेस का जॉब छोड़कर बनी थीं एक्ट्रेस


‘केसर और ‘काव्यांजलि’ के अलावा ‘अदालत’ व ‘सावधान इंडिया’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस नंदिनी सिंह ने फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन ऐक्टिंग में आने से पहले नंदिनी सिंह एक पॉप्युलर एयरलाइन में बतौर एयर होस्टेस काम करती थीं.

Meri Saheli Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli