Entertainment

बॉलीवुड के ये स्टार किड्स हैं बेहद टैलेंटेड, कोई है अच्छा सिंगर तो किसी में है शायरी करने का हुनर (These Star Kids of Bollywood are Very Talented, Some are Good Singers and Some have the Skill of Shayari)

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपने फिल्मी करियर के दौरान राज कर चुके कई सितारों के बच्चे भी फैन्स के बीच खासा पॉपुलर हैं. इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स जहां फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं तो वहीं कई स्टार किड्स जल्द ही अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. तमाम स्टार किड्स में कइयों को एक्टिंग करने के साथ-साथ दूसरे कामों में भी महारथ हासिल है. जी हां, बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार किड्स में कोई अच्छा सिंगर है तो किसी में शायरी करने का हनुर छुपा हुआ है. आइए एक नज़र डालते हैं उन स्टार किड्स पर…

सारा अली खान

नवाब सैफ अली खान की लाड़ली सारा अली खान फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुकी हैं. बेशक सारा अली खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उनका यह टैलेंट कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा एक बेहतरीन शायर भी हैं और खाली वक्त में उन्हें शायरी करना पसंद है. यह भी पढ़ें: डिनो मोरिया से लेकर अनस राशिद तक, एक्टिंग छोड़कर जब इन सितारों ने अपनाया दूसरा प्रोफेशन (From Dino Morea to Anas Rashid, When These Stars Left Acting and Took Up another Profession)

राशा थडानी

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी काफी टैलेंडेट हैं और वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. खबर है कि राशा अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. राशा सिंगिंग में भी काफी अच्छी हैं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक सिंगिंग वीडियो शेयर किया था, जिसकी खूब तारीफ भी हुई.

अहान शेट्टी

हिंदी फिल्मों के दमदार अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म ‘तड़प’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना बना चुके हैं. सुनील शेट्टी एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे फोटोग्राफर भी हैं. जी हां, अहान को फोटोज़ खींचने का बहुत शौक है और वो काफी अच्छी तस्वीरें क्लिक करते हैं.

जान्हवी कपूर

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर अब तक कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. बेशक फैन्स उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं, इसलिए जान्हवी दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान रखती हैं, लेकिन बेहतरीन एक्ट्रेस होने के अलावा जान्हवी एक कमाल की डांसर भी हैं.

नव्या नवेली नंदा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली भले ही फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाना चाहतीं, लेकिन टैलेंट के मामले में वो किसी भी स्टार किड्स से कम नहीं है. नव्या की खासियत यह है कि उनकी हिंदी काफी अच्छी है और वो सोशल टॉपिक्स पर भी काफी अच्छी जानकारी रखती हैं. यह भी पढ़ें: जमकर पार्टी करते हैं बॉलीवुड के ये यंग स्टार किड्स, अपनी सोशल लाइफ के लिए हैं काफी फेमस (These Young Star Kids of Bollywood Are Party Lovers, They are Very Famous for Their Social Life)

वेदांत माधवन

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन भी एक टैलेंटेड स्टार किड हैं और वो स्विमिंग का हुनर रखते हैं. वेदांत की स्विमिंग कमाल की है और वो अपने इस टैलेंट के दम पर मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में पांच गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli