Categories: FILMTVEntertainment

छोटे परदे के ये कलाकार हैं सक्सेसफुल बिज़नेसपर्सन्स (These TV Actors Are Successful Businesspersons)

पर्दा बड़ा हो या छोटा, कलाकारों को यहां  पर अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं है. वैसे भी एक्टिंग का करियर ऐसा है,जिसमें कभी सफलता मिलती है, तो कभी असफलता. इसलिए ग्लैमर की चकाचौंध से प्रभावित कलाकार अपने सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ साइड बिज़नेस भी करते हैं. इन कलाकारों के पास एक्टिंग के अतिरिक्त आय के और भी साधन हैं 

करन कुंद्रा (Karan Kundra)

अपने एक्टिंग करियर के मोर्चे पर करन कुंद्रा जितने सक्सेसफुल हैं, उतना ही अपने बिज़नेस की ऊचाइयों को भी छू रहे हैं. ‘कितनी मोहब्बत है’ सीरियल से लोकप्रियता हासिल करने वाले करन पंजाब के जालंधर शहर में अपना ख़ुद कॉल सेंटर है. इसके अलावा करन अपने पिता के व्यापार में भी हाथ बटांते हैं.

शब्बीर आहलूवालिया (Shabbir Ahluwalia)

छोटे परदे के क्योंकि सास भी कभी बहु थी, कहानी घर-घर की और कुमकुम भाग्य जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुके शब्बीर आहूवालिया का नाम छोटे परदे के सफल कलाकारों में आता है. अपने सशक्त अभिनय के दम पर उन्होंने छोटे परदे के दर्शकों का दिल जीत लिया. शब्बीर ने अनेक टीवी सीरियलों के अलावा फिल्म  ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में भी काम किया है. आज शब्बीर का नाम टेलीविज़न के  हाइएस्ट पेड एक्टरों में आता है. एक्टिंग के अलावा शब्बीर का प्रोडक्शन  हाउस  भी है. उनके प्रोडक्शन हाउस ने कई पॉपुलर सीरियल्स प्रोड्यूस किए हैं.

मोहित मलिक (Mohit Malik)

टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला में सिकंदर सिंह गिल का रोल अदा करने वाले मोहित मलिक को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. उनके  इस किरदार को दर्शकों ने बहुत सराहा. मोहित जितने बढ़िया एक्टर है, उतने ही सफल बिजनेसमैन भी हैं. उनके मुंबई में दो लोकप्रिय रेस्टोरेंट ‘होममेड कैफ और ‘1बीएचके हैं, जिन्हें वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर चलाते हैं.

रक्षंदा खान (Rakshanda Khan)

छोटे परदे पर वैंप के क़िरदार दर्शकों का दिल जीतने वाली  रक्षंदा खान एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की को ओनर है, जिसका नाम सेलेब्रिटी लॉकर है. उनकी कंपनी हाई प्रोफाइल इवेंट्स होस्ट करती है.

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)

नागिन और जब मिले हम तुम जैसे पॉपुलर सीरियल्स में काम करनेवाले अर्जुन बिजलानी टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर होने के साथ सफल बिजनेसमैन भी है. अर्जुन की मुंबई में वाइन शॉप है.  इसके अलावा वे बॉक्स क्रिकेट लीग (बीसीएल) के मुंबई टाइगर्स टीम के ओनर भी हैं.

आशका गोराडिया (Aashka Goradia)

आशका गोराडिया लागी तुझसे लगन’, ‘महाराना प्रताप’ और ‘बाल वीर’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं.  उन्होंने  न केवल अपने अभिनय के बल पर अपनी छोटे परदे पर अपनी पहचान बनाई है, बल्कि वे एक सक्सेसफुल बिज़नेस वुमन भी है. वे मुंबई में  ISAYICE नाम के एक आउटलेट की ओनर हैं.  आशका  ‘Renee by Aashka’ नाम से एक आईलैश कंपनी भी चलाती हैं. अनेक टेलीविज़न एक्ट्रेस इन आईलैश का यूज़ भी करती है. आईलैश के अतिरिक्त  आशका ने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की पूरी रेंज भी लॉन्च  की है  इन सबके साथ-साथ वे  योग की ट्रेनिंग भी देती है.

गौतम गुलाटी (Gautam Gulati)

अनेक टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके गौतम गुलाटी बिग बॉस ८ के विनर रह चुके हैं. हाल ही में गौतम गुलाटी सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई से डेब्यू करने वाले हैं. यह उनके फिल्मी करियर का सबसे बड़ा ब्रेक है,लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौतम गुलाटी एक नाइट क्लब चलाते हैं, जिसका नाम है आरएसवीपी, जो कि दिल्ली में है. 

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं ये टीवी सेलिब्रिटीज़ (TV Celebrities Who Stayed Friends After A Breakup)

Poonam Sharma

Recent Posts

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli