फिल्मी सितारों का कॉन्ट्रोवर्सी से रिश्ता पुराना और गरहा रहा है. सितारों के बीच आए दिन कैट फाइट की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती हैं. कई…
फिल्मी सितारों का कॉन्ट्रोवर्सी से रिश्ता पुराना और गरहा रहा है. सितारों के बीच आए दिन कैट फाइट की खबरें सुर्खियां बटोरती रहती हैं. कई बार तो इनके बीच के झगड़े पब्लिक की नजरों से भी छुपकर नहीं रह पाते. गुस्से में बेकाबू होकर कई स्टार्स ने पब्लिक प्लेस पर ही दूसरे स्टार को थप्पड़ जड़ दिया है. आज हम आपको बॉलीवुड के 4 सितारों के थप्पड़ कांड के बारे में बताएंगे, जो हमेशा चर्चा में बने रहे हैं.
गौहर खान – साल 2014 की बात है जब गौहर खान को एक इवेंट का दौरान सबके सामने थप्पड़ खाना पड़ गया था. ये घटना तब घटी जब गौहर खान एक रियलिटी शो की शूटिंग कर रही थीं. इसी शूटिंग के दौरान एक लड़के ने एक्ट्रेस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. इस घटना के बाद वो वीडियो में रोती हुई नजर आई थीं. उस लड़के ने गौहर को थप्पड़ मारते हुए कहा था कि वो एक मुस्लिम लड़की होकर इतने छोटे कपड़े पहनती हैं.
एशा देओल ने अमृता रॉव को मारा था थप्पड़ – एक बार एशा देओल और अमृता रॉव की लड़ाई मारपीट तक जा पहुंची थी. फिल्म के सेट पर सबके सामने ही एशा देओल ने अमृता रॉव को जोरदाड़ थप्पड़ मार दिया था. दरअसल साल 2006 में जब फिल्म ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग चल रही थी उसी दौरान की ये घटना है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता रॉव ने सेट पर एशा देओल को गाली दी थी, जिसकी वजह से एशा के गुस्से का पारा हाई हो गया और उन्होंने सबसे सामने अमृता को थप्पड़ जड़ दिया.
करीना ने मारा था बिपाशा को थप्पड़ – थप्पड़ कांड वाला एक वाकया करीना कपूर खान और बिपाशा बसु के बीच भी हो चुका है. आपको जानकारी हो कि इन दोनों ही एक्ट्रेस ने एक साथ फिल्म ‘अजनबी’ में काम किया है. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी झगड़ा हो गया था. खबरों की मानें तो करीना के डिजाइनर ने बिना उन्हें बताए बिपाशा की मदद की थी, जिसकी वजह से करीना काफी ज्यादा गुस्से में आ गई थीं. ऐसे में गुस्साए करीना ने बिपाशा को काली बिल्ली तो कहा ही साथ ही जोरदार थप्पड़ भी जड़ दिया। उसी दिन बिपाशा ने ये कह दिया था कि वो करीना के साथ कभी काम नहीं करेंगी.
करण सिंह ग्रोवर को जेनिफर विंगेट ने मारा था थप्पड़ – करण सिंह ग्रोवर की एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट ने एक बार जोरदार थप्पड़ मारा था. जेनिफर ने भी किसी टीवी शो के सेट पर ही सबके सामने करण को थप्पड़ मारा था. कहते हैं कि करण के एक्ट्रा अफेयर के बारे में जेनिफर को पता चल गया था, जिससे गुस्साए जेनिफर ने सारे क्रू मेंबर के सामने ही करण सिंह ग्रोवर को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गई.
"केवल मांजी ही नहीं बदल रही थीं. उनके प्रति मेरा सम्मान भी कब दिखावटी से…
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर…
राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग कर आखिरकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा…
बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra-Kiara Advani) इंटरनेट पर छाए हुए…
बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की परमानेंट बुकिंग हो चुकी हैं.…
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (smriti Irani) की बिटिया (daughter) लेने जा रही हैं सात…