Entertainment

‘मैं नहीं चाहता बेटी राहा की पर्सनैलिटी उसकी मम्मी पर जाए, क्योंकि आलिया बहुत तेज़, लाउड और बातूनी है…’ जानें रणबीर कपूर ने ऐसा कब और क्यों कहा? (Throwback: ‘Alia Is Very Loud, She Talks A Lot…’ Ranbir Kapoor Does Not Want Daughter Raha To Have A Personality Like Alia Bhatt)

हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (alia Bhatt) ने अपनी बेटी राहा (daughter raha Kapoor) का चेहरा (face) रिवील किया और उसकी क्यूटनेस (cute) पर पूरा इंडिया फ़िदा हो गया. राहा की नीली आंखें देखकर सभी उनकी तुलना राज कपूर से करने लगे, लोग उनके जींस के बारे में बात करने लगे तो कोई उनके दादा ऋषि कपूर से उनके फेस को मिलाता दिखा. इसी बीच रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो नहीं चाहते कि उनकी बेटी आलिया भट्ट जैसी बने.

जानें ऐसा रणबीर ने कब और क्यों कहा था, जिसके लिए उनको अभी ट्रोल कर रहे हैं लोग. रणबीर ने फ़िल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन के वक़्त ये बात कही थी. रणबीर ने कहा था- मैंने आलिया से कहा कि राहा आपके जैसी दिखती है. अगर वो आपकी जैसी दिखती है तो एक अच्छी दिखने वाली शख्स होगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि उसकी पर्सनैलिटी मेरी जैसी हो, आपकी जैसी नहीं.

इस बात के लिए रणबीर को उस वक्त भी काफ़ी ट्रोल किया गया था जिसके बाद उनको सफ़ाई भी देनी पड़ी थी. रणबीर ने कहा कि वो एक ही घर में दो-दो आलिया नहीं झेल सकते. आलिया बहुत तेज़ और लाउड हैं और वो बहुत बोलती है. घर में एक ही आलिया काफ़ी है वरना इस तरह की दो लड़कियों को अकेले सम्भालाना चैलेंज से कम नहीं होगा, इसीलिए उनको उम्मीद है कि राहा बड़ी होकर उनकी तरह शांत बने ताकि वो दोनों मिलकर आलिया को सम्भाल सकें.

लोग रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं कि वो अपनी पत्नी की रिस्पेक्ट नहीं करते और इस तरह सरेआम ऐसी बातें करते हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli