हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (alia Bhatt) ने अपनी बेटी राहा (daughter raha Kapoor) का चेहरा (face) रिवील किया और उसकी क्यूटनेस (cute) पर पूरा इंडिया फ़िदा हो गया. राहा की नीली आंखें देखकर सभी उनकी तुलना राज कपूर से करने लगे, लोग उनके जींस के बारे में बात करने लगे तो कोई उनके दादा ऋषि कपूर से उनके फेस को मिलाता दिखा. इसी बीच रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो नहीं चाहते कि उनकी बेटी आलिया भट्ट जैसी बने.
जानें ऐसा रणबीर ने कब और क्यों कहा था, जिसके लिए उनको अभी ट्रोल कर रहे हैं लोग. रणबीर ने फ़िल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन के वक़्त ये बात कही थी. रणबीर ने कहा था- मैंने आलिया से कहा कि राहा आपके जैसी दिखती है. अगर वो आपकी जैसी दिखती है तो एक अच्छी दिखने वाली शख्स होगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि उसकी पर्सनैलिटी मेरी जैसी हो, आपकी जैसी नहीं.
इस बात के लिए रणबीर को उस वक्त भी काफ़ी ट्रोल किया गया था जिसके बाद उनको सफ़ाई भी देनी पड़ी थी. रणबीर ने कहा कि वो एक ही घर में दो-दो आलिया नहीं झेल सकते. आलिया बहुत तेज़ और लाउड हैं और वो बहुत बोलती है. घर में एक ही आलिया काफ़ी है वरना इस तरह की दो लड़कियों को अकेले सम्भालाना चैलेंज से कम नहीं होगा, इसीलिए उनको उम्मीद है कि राहा बड़ी होकर उनकी तरह शांत बने ताकि वो दोनों मिलकर आलिया को सम्भाल सकें.
लोग रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं कि वो अपनी पत्नी की रिस्पेक्ट नहीं करते और इस तरह सरेआम ऐसी बातें करते हैं.
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…