Others

टाइम सेविंग टेक्नो ट्रिक्स

स्मार्टफोन और कंप्यूटर्स ने हमारे काम को बहुत हद तक आसान बना दिया है. लेटेस्ट फ्री ऐप्स को यूज़ करके हम कम समय में अधिक काम कर सकते हैं. आइए जानें, ऐसे ही कुछ ऐप्स और टाइम सेविंग ट्रिक्स के बारे में.

स्पैम को डिलीट करें

रोज़ाना ढेरों आनेवाले मेल को एक-एक करके डिलीट करना थोड़ा मुश्किल व बोरिंग काम है. अब इस बोरिंग काम को आसान बनाने के लिए आप अपने स्पैम बॉक्स में जाकर ‘स्पैम फिल्टर’ बना सकते हैं या फिर www.unroll.me में जाकर ‘फ्री अनरोल’ सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सर्विस ईमेल इनबॉक्स को कुछ ही मिनटों में स्कैन कर देती है और उन लोगों की लिस्ट शो करती है, जो आपको बार-बार मेल भेजते हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल करके उन अनवॉन्टेड मेल्स को अनसबस्क्राइब कर सकते हैं, जिनकी आपको ज़रूरत
नहीं है.

मोबाइल कैमरे का सही प्रयोग करें

विदेश यात्रा के दौरान यदि आपको उस देश की भाषा, वहां पर लिखे नोटिस व साइन बोर्ड को समझने में परेशानी हो रही हो, तो अपने मोबाइल में ‘गूगल ट्रांसलेट ऐप’ डाउनलोड करें. इस ऐप में सोर्स और आउटपुट लैंग्वेज को सिलेक्ट
(उदाहरण: जर्मन टू इंग्लिश) करने के बाद कैमरा आइकॉन को क्लिक करें. इससे आपका फोन कैमरा साइन बोर्ड की तरफ़ संकेत करेगा और ऑटोमैटिकली कुछ ही मिनटों में लैंग्वेज इंग्लिश में ट्रांसलेट हो जाएगी. इस फीचर के लिए आपके मोबाइल में 3G और 4G डाटा कनेक्शन होना ज़रूरी है, तभी यह सुचारु रूप से काम करेगा.

ऐड को ब्लॉक करें

मोबाइल पर ब्राउज़ करते समय हमें कई बार फुल पेज ऐड दिखाई देता है, तो कभी कोई ऐड लगातार पॉपअप हो रहा है या फिर कोई ऑटो प्ले वीडियो ऐड होता है. यदि आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल पर ये ऐड न दिखाई दें, तो ङ्गऐड ब्लॉकर्सफ की मदद से आप इन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. एंड्रॉयड फोन में ईवाईईओ (EYEO) में ब्राउज़ करके ‘ऐडब्लॉक्स’ डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. इसी तरह से एप्पल आईफोन में भी ‘ऐड ब्लॉर्क्स’ डाउनलोड कर
सकते हैं.

टाइपिंग स्पीड बढ़ाना सीखें

कंप्यूटर पर काम करते हुए दो तरीक़ों से आप अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं: पहला- वेबसाइट और दूसरा सॉफ्टवेयर.

वेबसाइट्स

आजकल अनेक ऐसी वेबसाइट्स हैं, जिन पर टाइपिंग प्रैक्टिस करके आप स्पीड को बढ़ा सकते हैं. यदि आप टाइपिंग की शुरुआत कर रहे हैं, तो www.keybr.com आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है,क्योंकि इस प्रोग्राम में टाइप करते हुए आप अपनी टाइपिंग स्पीड और ग़लतियों की संख्या भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा www.typingweb.com में यूज़र्स के ‘बिगनर्स’, ‘इंटरमीडिएटेड’ और ‘एडवांस’ कोर्स हैं. इस प्रोग्राम में टाइप करके आप अपनी टाइपिंग स्पीड और ग़लतियां चेक कर सकते हैं.

सॉफ्टवेयर

www.nchsoftware.com में ‘क्विक प्रोग्राम सर्च’ को सिलेक्ट करके ‘कीब्लेज़-टाइपिंग ट्यूटर’ सर्च करें. यह प्रोग्राम बहुत ही ईज़ी टाइपिंग ट्यूटर सॉफ्टवेयर है, जिसमें लगातार टाइपिंग करके अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं. इस प्रोग्राम में यूज़र्स के लिए ‘बिगनर’ और ‘एडवांस’ कोर्स भी है. यह फ्री टाइपिंग ट्यूटर मैक और विंडो पीसी दोनों पर उपलब्ध है.

– पूनम नागेंद्र

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

शाहरुखमुळे ऐश्वर्या आणि सलमानमध्ये आलेला दुरावा, वाचा रंजक किस्सा (When Shahrukh Khan become Villain in Salman Khan and Aishwarya Rai Love Story)

बॉलिवूड इंडस्ट्रीमध्ये अशी अनेक जोडपी झाली आहेत, जे एकेकाळी एकमेकांवर मनापासून प्रेम करत होते, परंतु…

September 14, 2023

रोहित शेट्टीच्या आकंठ प्रेमात बुडालेली प्राची देसाई, पण झाले असे काही मोडता मोडता वाचला दिग्दर्शकाचा संसार (Prachi Desai in love with Rohit Shetty but after some time they separate)

छोट्या पडद्यापासून मोठ्या पडद्यापर्यंत खळबळ माजवणारी सुंदर अभिनेत्री प्राची देसाईला ओळखीची गरज नाही. जेव्हा तिने…

September 14, 2023

अगदी कमी वयात मिळवली प्रसिद्धी, मोठ्या पडद्यावर झाला सलमान खानचा भाऊ, जाणून घ्या सिद्धार्थ निगमबद्दल खास गोष्टी (Came into the world of acting at young age, became famous as Salman Khan’s brother, know about Siddharth Nigam)

सिद्धार्थ निगम हा एक असा स्टार आहे ज्याने लहान वयातच छोट्या पडद्यापासून मोठ्या पडद्यापर्यंत फार…

September 14, 2023

कैसे जानें कि लड़की आपको प्यार करती है या नहीं? (How to know whether girl loves you or not?)

एक ख़ूबसूरत मीठा एहसास है प्यार. किसी नज़र की चाहत भर ही दिल को गुदगुदा…

September 13, 2023

बॉलीवूडमधील लेडी गँगस्टर्स (Lady Gangsters In Bollywood)

बॉलीवूड असो की हॉलिवूड चित्रपट, आता नायिकादेखील भरपूर अॅक्शन करताना दिसतात. त्यांचा गँगस्टर अवतारही प्रेक्षकांना…

September 13, 2023
© Merisaheli