होली रंगों का और मस्ती का अनोखा त्योहार है, यह एक ऐसा खूबसूरत मौका है जब हर कोई रंगों में सराबोर होने को बेकरार नज़र आता है. होली पर मतवालों की टोली जमकर हुडदंग मचाती है, एक-दूसरे को लोग रंग-गुलाल लगाकर इस त्योहार की बधाई देते हैं. हालांकि होली सिर्फ रंग लगाने का ही नहीं, बल्कि जमकर नाचने-गाने और ठुमके लगाने का भी पर्व है. यही वजह है कि लोग होली के गीतों पर दिल खोलकर नाचते हैं और होली की खुशियां आपस में बांटते हैं. होली पर जब बॉलीवुड के सुपरहिट होली गीत बजते हैं तो रंगों के त्योहार को सेलिब्रेट करने की खुशी दोगुनी हो जाती है. होली के इस खास मौके पर हम लेकर आए हैं बॉलीवुड के टॉप 10 कलरफुल होली सॉन्ग, जिनके बिना रंगों का यह त्योहार अधूरा है.
1: फिल्म- बद्रीनाथ की दुल्हनिया (टाइटल सॉन्ग- बद्री की दुल्हनियां)
2: फिल्म- ये जवानी है दीवानी (सॉन्ग- बलम पिचकारी…)
3: फिल्म- मोहब्बतें (सॉन्ग- सोनी-सोनी अंखियों वाली…)
4: फिल्म- बागवान (सॉन्ग- होरी खेले रघुवीरा…)
5: फिल्म- सिलसिला (सॉन्ग- रंग बरसे…)
6: फिल्म- कटी पतंग (सॉन्ग- आज ना छोड़ेंगे…)
7: फिल्म– डर (सॉन्ग- अंग से अंग लगाना…)
8: फिल्म- शोले (सॉन्ग- होली के दिन दिल खिल…)
9: फिल्म- मशाल (सॉन्ग- होली आई रे…)
10: फिल्म- जॉली एलएलबी 2 (सॉन्ग- गो पागल…)
बहरहाल, हमें यकीन है कि होली के ये टॉप 10 बॉलीवुड सॉन्ग रंगों के त्योहार की मस्ती को दोगुना करने में मददगार साबित हो सकते हैं. हालांकि इस बात का ख्याल भी रखना ज़रूरी है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में तेज़ी से बढ़ रहे हैं, इसलिए कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए रंगों के त्योहार को सेलिब्रेट कीजिए. आप सभी को बॉलीवुड के इन सुपरहिट होली के गानों के साथ रंगों के इस खूबसूरत त्योहार की ढ़ेरों शुभकामनाएं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…