Categories: FILMEntertainment

वेब सीरीज़ की दुनिया के ये 10 टैलेंटेड एक्टर्स हैं दर्शकों के चहेते, आपका फेवरेट कौन है? (Top 10 Most Talented Actors Of Indian Web Series Are Winning The Hearts)

जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat)

वेब सीरीज़ पाताल लोक इस समय चारों ओर धूम मचा रहा है, ऐसे में हर कोई इसके स्टार परफॉर्मर जयदीप अहलावत की बेहतरीन अदाकारी की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं. आजकल सुर्खियों का हिस्सा बननेवाले जयदीप अहलावत की तारीफ़ न सिर्फ़ सीरीज़ की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने की, बल्कि फिल्म राज़ी में उनके साथ काम करनेवाली आलिया भट्ट ने भी की. इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर, कमांडो और राज़ी जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी करनेवाले जयदीप को असली पहचान पातल लोक के हाथीराम चौधरी के किरदार से मिली.

अभिषेक बैनर्जी (Abhishek Banerjee)

फिल्म स्त्री में जना के किरदार में बेस्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जानेवाले अभिषेक बैनर्जी को पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी के रूप में देखकर चौंक जाएंगे आप. अब तक अभिषेक बैनर्जी को हमने कॉमेडी फिल्मों में ही देखा, लेकिन पाताल लोक में उनका यह निगेटिव रोल बेहद डरावना है. उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए उनकी काफ़ी तारीफ़ हो रही है. यकीनन वो दिन दूर नहीं जब बॉलीवुड में वो बेस्ट निगेटिव रोल के लिए जाने जायेंगे.

सुमित व्यास (Sumeet Vyas)

पर्मानेंट रूममेट्स में लीड रोल निभानेवाले हैंडसम और टैलेंटेड सुमित व्यास आज दर्शकों के चहेते बन गए हैं. इस शो के बाद बैंग बाजा बारात और टीवीएफ ट्रिपलिंग में सुमित का एक अलग अंदाज नज़र आया. इनकी इसी पॉप्युलैरिटी और टैलेंट के कारण सुमित को फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर के अपोज़िट रोल मिला.

जीतेन्द्र कुमार

जीतू या जीतू भइया के नाम से मशहूर जीतेंद्र कुमार वेब सीरीज़ के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. टीवीएफ पिचर्स, कोटा फैक्टरी, चीज़केक और पंचायत में जीतेंद्र कुमार की ज़बरदस्त अदाकारी आपको बेहद पसंद आएगी. जीतेंद्र कुमार को हाल ही में नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का मौका मिला. फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में गे लड़के का किरदार निभानेवाले जीतू भइया आज सभी के फेवरेट बन गए हैं.

मिथिला पालकर (Mithila Palkar)

वेब सीरीज़ की दुनिया से उभरता एक सितारा मिथिला पालकर भी हैं. अपनी बेहतरीन अदाकारी और इनोसेंट लुक के लिए मशहूर मिथिला ने लिटिल थिंग्स, गर्ल इन द सिटी, ऑफिशियल चुक्यागिरी में अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग की छाप छोड़ी है. अपने टैलेंट की वजह से ही मिथिला को बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला. वर्सेटाइल एक्टर इरफ़ान खान की फिल्म कारवां और बॉलीवुड के हैंडसम हंक अभय देओल के साथ चौपस्टिक्स में काम किया.

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)

अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए मशहूर पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों के साथ साथ वेब सीरीज़ में भी अपना दबदबा बनाए रखा है. चाहे मिर्ज़ापुर में कालीन भइया हों, या फिर सेक्रेड गेम्स में गुरूजी अपनी ज़बरदस्त अदाकारी के दम पर आज पंकज त्रिपाठी दर्शकों के साथ साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के चहेते बन गए हैं. सबसे मज़ेदार बात यह कि कालीन भइया और गुरूजी का किरदार पंकज त्रिपाठी एक साथ ही निभा रहे थे.

मानवी गगरू (Maanvi Gagroo)

टीवीएफ पिचर्स, पर्मानेंट रूममेट्स और फोर मोर शॉट्स प्लीज़ जैसी मोस्ट पॉप्युलर वेब सीरीज़ में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी मानवी गगरू बेहद टैलेंटेड हैं. वेब सीरीज़ के अलावा वो आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में गूगल के किरदार में नज़र आई थीं. अगर अब तक अपने इस टैलेंटेड ऐक्ट्रेस की ये सीरीज़ नहीं देखी, तो यही समय है उन्हें देखने का.

विक्रांत मेसी (Vikrant Massey)

बालिका वधु, बाबा ऐसो वार ढूंढो, धरम वीर और कुबूल है जैसे पॉप्युलर शो में काम करनेवाले विक्रांत मेसी को असली पहचान मिली वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर में. इस शो में उनका बबलू का किरदार लोगों को काफ़ी पसंद आया. विक्रांत की बेहतरीन अदाकारी आज भी लोगों को याद है. उसके बाद क्रिमिनल जस्टिस में उनकी अदाकारी का सबने लोहा मान लिया. क्रिमिनल जस्टिस के ज़रिये विक्रांत मेसी दर्शकों के दिलों में बस गए.

श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar)

सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की यह टैलेंटेड बेटी वेब वर्ल्ड में काफ़ी लोकप्रिय है. श्रिया की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वेब सीरीज़ आजमगढ़ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का नमूना दिखनेवाली श्रिया की आज पूरे देश में पहचान है. श्रिया ने हाल ही में बीचम हाउस में काम किया और इस समय वो हाथी मेरे साथी फिल्म कर रही हैं.

अमोल पराशर (Amol Parashar)

टीवीएफ ट्रिपलिंग में चितवन शर्मा के नाम से मशहूर हुए अमोल पराशर आज वेब सीरीज़ की दुनिया के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. चितवन शर्मा के रोल के लिए उन्हें आज भी लोग याद करते हैं. अमोल फिल्म ट्रैफिक में भी नज़र आये थे, जल्द ही वो डॉली, किट्टी और वो चमकते सितारे में नज़र आएंगे.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: मशहूर फोटोग्राफर ने सलमान खान से कहा था भाग्यश्री को अचानक स्मूच कर लेना, क्या था दबंग का जवाब? (When Salman Khan Was Asked To Catch And Smooch Bhagyashree)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli