पैरों की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए उनकी सही देखभाल ज़रूरी है. पैरों की सही देखभाल के लिए आज़माएं ये घरेलू नुस्खे.
* घुटनों का कालापन हटाने के लिए खीरे व नींबू का रस समान मात्रा में मिलाकर रुई से घुटनों पर लगाएं. 30 मिनट बाद धो दें. रोज़ाना कुछ दिनों तक ऐसा करें.
* बादाम तेल से पैरों की मालिश करें. ये पैरों को हेल्दी, ब्यूटीफुल व रिलैक्स करता है.
* जहां तक संभव हो पैरों को सूखा रखने की कोशिश करें. पसीने से भीगे पैरों में बैक्टिरिया पनपते हैं जिससे पैर से बदबू आने लगती है.
* हमेशा कॉटन के मोजे ही पहनें.
* पैर में फुट पाउडर (या कोई भी अन्य पाउडर) लगाएं.
* प्लास्टिक लाइन वाले जूते न पहनें.
* पैरों की एक्सरसाइज़ करें. इससे पैर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है.
ये भी पढ़ेंः हाथों की ख़ूबसूरती व रंगत निखारने के यूज़फुल टिप्स
* रात में सोने के पहले ग्लिसरीन लगाकर मसाज करें.
* टब में गरम पानी और बाथ सॉल्ट डालकर उसमें पैर भिगोएं (फुटबाथ). पैरों की मांसपेशियों को आराम मिलेगा.
* रोज़ सुबह खाली पैर घास पर चलें.
* गर्मियों में बंद शूज़ या सैंडल की जगह चप्पल या खुली सैंडल पहनें.
* जो लोग ज़्यादा चलते हैं या लंबे समय तक खड़े रहते हैं, उन्हें मोटे सोल व छोटी हील के जूते/सैंडल पहनने चाहिए.
* शूज़ के आगे का हिस्सा इतना चौड़ा हो कि अंदर उंगलियों को घुमने की जगह रहे.
* पैरों को ज़्यादा से ज़्यादा खुला रहने दें. यदि आप दिनभर ऑफिस में रहती हैं, तो जब भी मौक़ा मिले जूते/सैंडल उतारकर बैठें.
* अंदर की तरफ बढ़ने वाले नाख़ूनों को काट दें. कोशिश करें कि नाख़ून के कोने चौकोर रहें, न कि गोल.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…