Entertainment

तृप्ति डिमरी ने जमीन पर लेटकर किया ऐसा डांस, वीडियो देख भड़के लोग, बोले- नोरा की सस्ती कॉपी, इसका डाउनफॉल शुरू (Triptii Dimri Did Such Dance While Lying on Ground, People Got Angry After Watching Video, Said – Cheap Copy of Nora, Her Downfall Has Started)

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ की भाभी नंबर 2 यानी तृप्ति डिमरी नई नेशनल क्रश के तौर पर जानी जाती हैं. तृप्ति वैसे तो आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि इस फिल्म के गाने ‘मेरे महबूब’ में अपने डांस मूव्स के लिए उन्हें लोगों की आलोचना झेलनी पड़ रही है. तृप्ति गाने में जिस तरह से जमीन पर लेटकर डांस स्टेप्स कर रही हैं, वो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है और लोग उन्हें सस्ती नोरा फेतही बताते हुए कह रहे हैं कि अब इसका डाउनफॉल शुरू हो गया है.

गाने में तृप्ति एक जगह पर फर्श पर लेट जाती हैं और अपनी कमर को उठाकर जिस तरह से वो स्टेप करती हैं, उसे देख लोग भड़क उठे हैं. इस डांस स्टेप्स के लिए लोग तृप्ति के साथ-साथ कोरियोग्राफर को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज करा रहे हैं. यह भी पढ़ें: #Pics: फिल्म बैड न्यूज के सेट से नेहा धूपिया ने शेयर किए BTS Moments, तस्वीरों में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के साथ फन हैंगआउट करते हुए नज़र आई एक्ट्रेस (Neha Dhupia shares some BTS Moments From The Shoot Of Bad News)

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है- ‘तृप्ति एक खराब डांसर है, लेकिन कोरियोग्राफर का भी बायकॉट करें.’ दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘यह पूरी फिल्म के लिए शर्मनाक है, खासकर कोरियोग्राफरों और उन लोगों के लिए जिन्होंने सोचा था कि यह एक अच्छा स्टेप होगा.’ वहीं एक यूजर ने लिखा है- ‘सस्ती नोरा फतेही’, जबकि एक अन्य ने लिखा है- ‘अब इसका डाउनफॉल शुरू.’

बता दें कि लोग यहीं नहीं रुके कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- ‘यह अपमानजनक लगता है’, जबकि एक यूजर ने लिखा है- ‘मैं शर्मिंदा भी हूं, बुरा, अजीब, चिड़चिड़ा और न जाने क्या-क्या महसूस कर रहा हूं.’ यह सिर्फ तृप्ति के लिए नहीं है, बल्कि कोरियोग्राफर और इसे हरी झंडी दिखाने वाले सभी लोगों के लिए भी है.  

आपको बता दें कि पहली बार इस इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद फैन्स इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस गाने में तृप्ति के डांस स्टेप्स ने लोगों को अपसेट कर दिया है.

फिल्म का टीजर दर्शकों को 90 के दशक में ले जाता है और बताता है कि फिल्म तकरीबन 97 फीसदी पारिवारिक और 3 फीसदी महा पारिवारिक होगी. ट्रेलर की कहानी एक सीडी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें विक्की और विद्या का इंटीमेट वीडियो है, लेकिन उनके वीडियो यह वाली सीडी गायब हो जाती है. यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह भी पढ़ें: ‘भाभी 2’ तृप्ति डिमरी को एयरपोर्ट पर देख खुशी से झूमने लगा शख्स, डांस कर रहे फैन का एक्ट्रेस ने बनाया वीडियो (Seeing ‘Bhabhi 2’ Triptii Dimri at Airport, Man Started Dancing With Joy, Actress Made a Video of Fan)

गौरतलब है कि ‘स्त्री 2’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद इस फिल्म में राजकुमार राव के परफॉर्मेंस को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी हद तक बढ़ गई हैं. वहीं तृप्ति को इससे पहले विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ फिल्म ‘बैड न्यूज’ में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli