Fashion

शादी में पहनें अनुष्का की तरह वेल्वेट साड़ी, देखें कुछ ख़ूबसूरत वेल्वेट साड़ियां ( Try Velvet Saree Like Anushka In This Wedding Season)

आजकल हर कोई अनुष्का (Anushka) और विराट (Virat) की शादी के चर्चे कर रहा है, कोई शादी के डेस्टिनेशन पर बात कर रहा है तो कोई उनकी केमेस्ट्री की, लेकिन एक चीज़ जो जिस पर हर किसी की नज़र है, वो एक शादी की रस्मों के दौरान अनुष्का के द्वारा पहने गए आउटफिट्स की. चाहे वो शादी में पहना हुआ पाउडर पिंक लंहगा हो या मेंहदी में उनका ब्राइट आउटफिट. अनुष्का का फैशन सेंस देखकर हम सब उनके कायल हो गए. लेकिन एक आउटफिट जो हमें बेहद पसंद आया, वो है अनुष्का की रेड वेल्वेट साड़ी, जो उन्होंने सगाई के समय पहनी थी. उस साड़ी में वे बलां की ख़ूबसूरत लग रही थीं.
अगर आपकी या आपके किसी ख़ास की शादी होनेवाली है तो आप भी अनुष्का की तरह वेल्वेट साड़ी पहन सकती हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको कुछ चुनिंदा वेल्वेट साड़ियों की झलक पेश कर रहे हैं, ताकि आपको ट्रेंड के अनुसार साड़ी चुनने में आसानी हो.

सब्यासांची द्वारा डिज़ाइन की हुई यह हाफ़ वेल्वेट और हाफ नेट साड़ी बेहद स्टाइलिश है.

शिमरी पैटर्न वाली हाफ नेट और हाफ वेल्वेट साड़ी

हाई नेक ब्लाउज़ के साथ आप वेल्वेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं.

श्रीदेवी इस वेल्वेट साड़ी में बलां की ख़ूबसूरत लग रही हैं.

हाफ शिफॉन और हॉफ वेल्वेट साड़ी

कढ़ाईवाली फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ अनुष्का का यह स्टाइल ट्राई करें.

फुल वेल्वेट साड़ी को अलग अंदाज़ में पहनें.

वेल्वेट का यह अंदाज़ भी बहुत ख़ूबसूरत है.

ये भी पढ़ेंः 2017 में शिल्पा शेट्टी के 10 बेहतरीन साड़ी लुक्स से लीजिए प्रेरणा
[amazon_link asins=’B077YJL2L2,B01L3ZYIC6,B01L3ZYG7I,B076551L9F’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c6c5e4f2-e09b-11e7-990a-f36d74268621′]

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli