Categories: TVEntertainment

टीवी एक्टर नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख की गोद भराई की रस्म, देखें इस रस्म की खूबसूरत पिक्चर्स (TV Actor Nakuul Mehta’s Wife Jankee Parekh Godh Bharai Rasam)

टीवी के पॉप्युलर शो ‘इश्कबाज़’ के शिवाय सिंह ओबेरॉय यानी नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख ने अपनी गोद भराई की रस्म की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जानकी बहुत प्यारी लग रही हैं. आप भी देखें ये खूबसूरत तस्वीरें.

नकुल मेहता ने ऐसे दी थी वाइफ की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी
कोरोना काल में ग्लैमर इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने अपने फैन्स को गुड न्यूज दी है. कोरोना काल में ही पॉपुलर टीवी शो ‘इश्कबाज’ फेम एक्टर नकुल मेहता ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी थी कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं. एक्टर ने एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर करके यह खुशखबरी दी थी.

बहुत टैलेंटेड हैं नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख
जहां तक नकुल मेहता की वाइफ की बात है, तो बता दें कि नकुल मेहता की शादी 2012 में जानकी पारेख से हुई थी. जानकी एक सिंगर और स्टेज परफॉर्मर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर बड़े बड़े आर्टिस्ट्स के साथ परफॉर्म किया है. इसके अलावा वो एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और कई बड़े कंपनियों के लिए काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: टीवी एक्टर शाहीर शेख ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से की कोर्ट मैरिज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर (TV Actor Shaheer Sheikh Reveals His Court Marriage With Girlfriend Ruchikaa Kapoor)

जानकी पारेख ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी गोद भराई की रस्म की पिक्चर्स
हमारे देश में प्रेग्नेंट महिलाओं की गोद भराई की रस्म बहुत प्यार से मनाई जाती है. नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख की गोद भराई की रस्म भी परिवार वालों ने बड़े प्यार से की. अपनी प्रेग्नेंसी के इस स्पेशल सेलिब्रेशन की तस्वीरें जानकी ने सोशल मीडिया शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जानकी बहुत प्यारी लग रही हैं. आप भी देखें ये खूबसूरत तस्वीरें:

आपको नकुल मेहता की वाइफ जानकी पारेख की गोद भराई की रस्म की पिक्चर्स कैसी लगीं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025

कहानी- संक्रमण काल (Short Story- Sankraman Kaal)

श्‍लोक सन्न बैठा था. उसकी आंखों में मम्मी के उग्र, चिड़चिड़े, अक्स उभरे. महसूस किया था…

February 6, 2025
© Merisaheli