सना खान ने 20 नवंबर को गुपचुप तरीक़े से मौलाना अनस से निकाह कर लिया था. सना इस बीच अपने निकाह की तस्वीरें शेयर करती रही, निकाह के बाद उन्होंने मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थीं और अब उन्होंने उस सीक्रेट वेडिंग की इनसाइड तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उन्होंने वाइट गाउन पहन राखा है!
सना ने मिनिमल मेकअप लुक रखा है और वो वाक़ई बला की हसीन लग रही हैं, वहीं वो अपने शौहर के साथ भी पोज़ देते तस्वीरों में नज़र आई, इसमें दोनों की केमिस्ट्री साफ़ नज़र आ रही है.
सना ने कैप्शन में लिखा है कि जब तक तुमसे शादी नहीं हुई थी तब तक मुझे अंदाज़ा भी नहीं था कि हलाल प्यार (halal love) लव इतना खूबसूरत हो सकता है ♥️
हर हलाल कामों में बरकत है ??
क्या एक हफ़्ता भी हो चुका है ?
यहां सना को यक़ीन नहीं हो रहा कि उनके निकाह को एक हफ़्ता हो गया है!
यही नहीं सना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी अपने निकाह की ये तस्वीरें शेयर की हैं.
ग़ौरतलब है कि सना ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है और अब वो धर्म की राह पर अल्लाह के दिखाए रास्ते पर चलना चाहती हैं. निकाह के लिए भी उन्होंने कहा था कि अल्लाह ने हमें मिलाया है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…