Categories: FILMTVEntertainment

सना खान ने अपनी सीक्रेट वेडिंग की इनसाइड पिक्चर्स कीं शेयर, वाइट गाउन में शौहर संग दे रही हैं पोज़! (Inside Pictures! Sana Khan Shares New Pics From Her Wedding Album)

सना खान ने 20 नवंबर को गुपचुप तरीक़े से मौलाना अनस से निकाह कर लिया था. सना इस बीच अपने निकाह की तस्वीरें शेयर करती रही, निकाह के बाद उन्होंने मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थीं और अब उन्होंने उस सीक्रेट वेडिंग की इनसाइड तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उन्होंने वाइट गाउन पहन राखा है!


सना ने मिनिमल मेकअप लुक रखा है और वो वाक़ई बला की हसीन लग रही हैं, वहीं वो अपने शौहर के साथ भी पोज़ देते तस्वीरों में नज़र आई, इसमें दोनों की केमिस्ट्री साफ़ नज़र आ रही है.

सना ने कैप्शन में लिखा है कि जब तक तुमसे शादी नहीं हुई थी तब तक मुझे अंदाज़ा भी नहीं था कि हलाल प्यार (halal love) लव इतना खूबसूरत हो सकता है ♥️

हर हलाल कामों में बरकत है ??
क्या एक हफ़्ता भी हो चुका है ?

यहां सना को यक़ीन नहीं हो रहा कि उनके निकाह को एक हफ़्ता हो गया है!


यही नहीं सना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी अपने निकाह की ये तस्वीरें शेयर की हैं.

ग़ौरतलब है कि सना ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है और अब वो धर्म की राह पर अल्लाह के दिखाए रास्ते पर चलना चाहती हैं. निकाह के लिए भी उन्होंने कहा था कि अल्लाह ने हमें मिलाया है.

यह भी पढ़ें: ससुराल में सना खान को किया जा रहा है इस तरह पैंपर, सासू मां बिरयानी बना रही हैं तो पति रोमांटिक नोट लिख रहे हैं! (Sana Khan Is Being Pampered By Her Mother In Law, Sasu Ma Makes Biryani For Sana)

Geeta Sharma

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli