Categories: FILMTVEntertainment

सना खान ने अपनी सीक्रेट वेडिंग की इनसाइड पिक्चर्स कीं शेयर, वाइट गाउन में शौहर संग दे रही हैं पोज़! (Inside Pictures! Sana Khan Shares New Pics From Her Wedding Album)

सना खान ने 20 नवंबर को गुपचुप तरीक़े से मौलाना अनस से निकाह कर लिया था. सना इस बीच अपने निकाह की तस्वीरें शेयर करती रही, निकाह के बाद उन्होंने मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थीं और अब उन्होंने उस सीक्रेट वेडिंग की इनसाइड तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उन्होंने वाइट गाउन पहन राखा है!


सना ने मिनिमल मेकअप लुक रखा है और वो वाक़ई बला की हसीन लग रही हैं, वहीं वो अपने शौहर के साथ भी पोज़ देते तस्वीरों में नज़र आई, इसमें दोनों की केमिस्ट्री साफ़ नज़र आ रही है.

सना ने कैप्शन में लिखा है कि जब तक तुमसे शादी नहीं हुई थी तब तक मुझे अंदाज़ा भी नहीं था कि हलाल प्यार (halal love) लव इतना खूबसूरत हो सकता है ♥️

हर हलाल कामों में बरकत है ??
क्या एक हफ़्ता भी हो चुका है ?

यहां सना को यक़ीन नहीं हो रहा कि उनके निकाह को एक हफ़्ता हो गया है!


यही नहीं सना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी अपने निकाह की ये तस्वीरें शेयर की हैं.

ग़ौरतलब है कि सना ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है और अब वो धर्म की राह पर अल्लाह के दिखाए रास्ते पर चलना चाहती हैं. निकाह के लिए भी उन्होंने कहा था कि अल्लाह ने हमें मिलाया है.

यह भी पढ़ें: ससुराल में सना खान को किया जा रहा है इस तरह पैंपर, सासू मां बिरयानी बना रही हैं तो पति रोमांटिक नोट लिख रहे हैं! (Sana Khan Is Being Pampered By Her Mother In Law, Sasu Ma Makes Biryani For Sana)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli