Entertainment

शादी किए बिना साथ रह चुके हैं टीवी के ये 7 फेमस कपल्स (TV actors and live-in relationships)

देबिना बैनर्जी और गुरमीत चौधरी

टीवी इंडस्ट्री की सबसे प्रसिद्ध जोड़ी देबिना बैनर्जी और गुरमीत चौधरी असल ज़िन्दगी में पति पत्नी हैं, लेकिन आपको बता दे ये दोनों शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में पूरे 5 साल रह चुके हैं. इन दोनों की मुलाकात टैलेंट हंट शो में हुई थी. वहीं उन्हें एक-दूसरे से प्यार हुआ. 5 साल तक डेट करने के बाद इन राम-सीता की जोड़ी ने शादी कर ली.

सनम जौहर और एबिगल पांडे

ये दोनों एक्टर्स काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अपने रिलेशनशिप को एक लेवल और बढ़ाते हुए एबिगल इस साल की शुरुआत में सनम के घर शिफ्ट हो गईं. ये कपल अगले तीन साल तक अपने करियर को समर्पित करना चाहते हैं और उसके बाद ही ये शादी के बारे में सोचेंगे.

अंचित कौर और मोहन कपूर

16 साल तक लिव इन में रहने के बाद यह कपल कुछ समय पहले ही अलग हुआ है. ये अभी भी अच्छे दोस्त हैं और एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लैट्स में रहते हैं.

सुशांत सिंह राजपूत-अंकिता लोखंडे

टीवी एक्टर से फिल्म जगत के फेमस अभिनेता बन चुके सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों में आने से पहले अंकिता लोखंडे को डेट कर चुके हैं लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया,  टीवी की इस जोड़ी का ब्रेकअप काफी चर्चा का विषय रहा. आपको बता दें कि ब्रेकअप से पहले सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे भी 6 साल लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं.

हिना खान-रॉकी जयसवाल

कसौटी जिंदगी की में कमोलिका के रोल निभा चुकीं अभिनेत्री हिना खान टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान से आप सभी वाक़िफ़ है बता दे हिना खान रॉकी जयसवाल को पिछले कई सालों से डेट कर रही हैं, लेकिन अभी तक इनकी शादी नहीं हुई है फिर भी ये रॉकी के साथ रहती हैं.

कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह

90 के दशक के पॉपुलर अभिनेता गोविंदा के भांजे और फैमस कॉमेडियन अभिनेता कृष्णा अभिषेक ने कश्मीरा शाह से शादी की है और इन दोनों को दो प्यारे-प्यारे बच्चे भी हैं. लेकिन आप को बता दे ये दोनों शादी से पहले 6 साल लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं इतने लगे डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली.

दिव्यांका त्रिपाठी-शरद मल्होत्रा

ज़ी टीवी पर प्रसारित सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा एक दुसरे के काफी करीब आ गए और पूरे 7 साल एक दूसरे को डेट कियाय इतने लम्बे समय तक डेट करने के बाद अचानक ही दोनों का रिश्ता टूट गया और दोनों अलग हो गए.

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कहानी- सेटलमेंट (Story- Settlement)

न जाने कितने ही लोग व्यर्थ में जीवन काट देते हैं एक ही व्यक्ति के…

September 12, 2025

अजवाइन के चमत्कारी फ़ायदे (14 Health Benefits Of Ajwain)

अजवाइन में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर के दर्द व सूजन को कम…

September 11, 2025

कहानी- यह कैसा त्रिकोण है? (Short Story- Yah Kaisa Trikon Hai?)

"तुम जितना अधिक संवेदनशील बनोगी, दुख उतने ही ज़ोर से हमला करेंगे. अक्सर हम मन…

September 11, 2025
© Merisaheli