श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की ख़ूबसूरती व लाजवाब अभिनय ने हर किसी को प्रभावित किया है. टीवी पर अंतिम बार उन्हें ‘बेगूसराय’ सीरियल में देखा गया था. अब तीन साल बाद ‘मेरे डैड की दुल्हन’ (Mere Dad Ki Dulhan) टीवी शो के ज़रिए वे दोबारा छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं..
सोनी चैनल ने इस सीरियल से जुड़ा वीडियो शेयर किया है, जिसे काफ़ी पसंद किया जा रहा है. पारिवारिक कहानी, पर थोड़ा लीक से हटकर है इस धारावाहिक का कॉन्सेप्ट. जहां इसमें श्वेता तिवारी अहम् क़िरदार निभा रही हैं, वहीं उनके साथ वरुण वडोला भी ख़ास भूमिका में है.
श्वेता तिवारी को एकता कपूर की धारावाहिक ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से ख़ूब नाम-शौहरत मिली. वे रातोंरात स्टार बन गई. यह सीरियल इतना सुपरहिट रहा कि इसी की कामयाबी को भुनाने के लिए एकता ने ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ शुरू की, जिसमें सभी क़िरदार नए हैं, जो इन दिनों टीवी पर दिखाया जा रहा है और बहुत पसंद भी किया जा रहा है. इसके क़िरदार प्रेरणा और अनुराग के फैन तो लोग हमेशा से ही रहे हैं. फिर चाहे वो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ 1 हो या 2.
यूं तो श्वेता तिवारी हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रही हैं, फिर चाहे वो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ दमदार अभिनय, सफलता रही हो, व्यक्तिगत ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव हो, ‘बिग बॉस’ जीतना हो या फिर अन्य घरेलू विवाद हो… लेकिन श्वेता ने कभी हार नहीं मानी. हमेशा हिम्मत के साथ मुस्कुराते हुए हर परिस्थितियों का डटकर सामना किया. कुछ ऐसा ही जज़्बा उनकी इस नई धारावाहिक ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में भी देखने को मिलेगा.
सोनी ने अपनी ऑफिशयल सोशल अकाउंट पर इससे जुड़ा जो वीडियो शेयर किया है, उसमें श्वेता व वरुण वडोला ने सीरियल को लेकर अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
जैसा की नाम से ही ज़ाहिर है कि सीरियल दिलचस्प ही नहीं काफ़ी मज़ेदार भी होगा, बस दर्शक करें थोड़ा-सा इंतज़ार…
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…
अनंत महादेवन की जीवनी पर आधारित फिल्म 'फुले' (Phule controversy) ) इन दिनों सुर्खियों में…
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) साल 2024 की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में…