श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की ख़ूबसूरती व लाजवाब अभिनय ने हर किसी को प्रभावित किया है. टीवी पर अंतिम बार उन्हें ‘बेगूसराय’ सीरियल में देखा गया था. अब तीन साल बाद ‘मेरे डैड की दुल्हन’ (Mere Dad Ki Dulhan) टीवी शो के ज़रिए वे दोबारा छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं..
सोनी चैनल ने इस सीरियल से जुड़ा वीडियो शेयर किया है, जिसे काफ़ी पसंद किया जा रहा है. पारिवारिक कहानी, पर थोड़ा लीक से हटकर है इस धारावाहिक का कॉन्सेप्ट. जहां इसमें श्वेता तिवारी अहम् क़िरदार निभा रही हैं, वहीं उनके साथ वरुण वडोला भी ख़ास भूमिका में है.
श्वेता तिवारी को एकता कपूर की धारावाहिक ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से ख़ूब नाम-शौहरत मिली. वे रातोंरात स्टार बन गई. यह सीरियल इतना सुपरहिट रहा कि इसी की कामयाबी को भुनाने के लिए एकता ने ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ शुरू की, जिसमें सभी क़िरदार नए हैं, जो इन दिनों टीवी पर दिखाया जा रहा है और बहुत पसंद भी किया जा रहा है. इसके क़िरदार प्रेरणा और अनुराग के फैन तो लोग हमेशा से ही रहे हैं. फिर चाहे वो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ 1 हो या 2.
यूं तो श्वेता तिवारी हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रही हैं, फिर चाहे वो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ दमदार अभिनय, सफलता रही हो, व्यक्तिगत ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव हो, ‘बिग बॉस’ जीतना हो या फिर अन्य घरेलू विवाद हो… लेकिन श्वेता ने कभी हार नहीं मानी. हमेशा हिम्मत के साथ मुस्कुराते हुए हर परिस्थितियों का डटकर सामना किया. कुछ ऐसा ही जज़्बा उनकी इस नई धारावाहिक ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में भी देखने को मिलेगा.
सोनी ने अपनी ऑफिशयल सोशल अकाउंट पर इससे जुड़ा जो वीडियो शेयर किया है, उसमें श्वेता व वरुण वडोला ने सीरियल को लेकर अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
जैसा की नाम से ही ज़ाहिर है कि सीरियल दिलचस्प ही नहीं काफ़ी मज़ेदार भी होगा, बस दर्शक करें थोड़ा-सा इंतज़ार…
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…