पॉप्युलर टीवी शो दीया और बाती हम की मशहूर अदाकारा दीपिका सिंह की मां कोरोना पॉज़िटिव पाई गईं हैं. दीपिका मुम्बई में रहती हैं, जबकि उनके पैरेंट्स जॉइंट फैमिली में दिल्ली में रहते हैं. उनकी 59 वर्षीया मां की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बावजूद उन्हें कोई अस्पताल भर्ती नहीं कर रहा है, क्योंकि उनके पास रिपोर्ट की हार्ड कॉपी नहीं है. मां की बिगड़ती तबियत से परेशान होकर दीपिका सिंह ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दिल्ली सरकार से गुहार लगाई है कि वो उनकी मां को इलाज दिलाने में मदद करें.
दीपिका ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट में कहा कि उनकी मां को बुखार और टेस्ट न महसूस होने की शिकायत पर पापा उन्हें दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उनका टेस्ट कराया गया. टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई, लेकिन हॉस्पिटलवालों ने रिपोर्ट की हार्ड कॉपी नहीं दी, सिर्फ फोटो खींचने के लिए कहा. उसके बाद जब उनकी मां को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराने गए, तो कोई भी अस्पताल उन्हें भर्ती नहीं कर रहा, क्योंकि वो सभी रिपोर्ट की हार्ड कॉपी मांग रहे हैं. दीपिका ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करके कहा कि उम्मीद करती हूं कि संबंधित अधिकारी यह देखेंगे और जल्द ही उन्हें कोई राहत मिलेगी. हमें आपके मदद की ज़रूरत है.
दीपिका ने बताया कि क्योंकि मां को अस्पताल में भर्ती नहीं करा पा रहे हैं, तो समझ में नहीं आ रहा है कि अगला कदम क्या उठायें. अभी तक कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी मदद के लिए आगे नहीं आये हैं. दीपिका ने भावुक होते हुए कहा कि मेरी मां ने पूरी ज़िंदगी में अब तक ख़ुद को कभी इतना असहाय नहीं समझा. मेरी दादी को भी सांस लेने में दिक्कत है. मेरी मां तो घर से बाहर ही नहीं निकलीं, फिर पता नहीं कहां से अजर कैसे वो संक्रमित हो गईं. मेरे जॉइंट परिवार में करीब 45 लोग रहते हैं और सभी को ख़तरा है, इसलिए सभी का टेस्ट कराना होगा. लेकिन दवाईयों का क्या और बाकी मेडिकल सुविधाओं का क्या, हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा है. कृपया हमारी मदद करें.
आपको बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों की हालत बहुत ख़राब है और जिस तरह से मरीजों को दिक्कत हो रही है, उससे खुद संज्ञान लेते हुए, कल सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई. अस्पतालों में टेस्ट नहीं किये जा रहे हैं और पॉज़िटिव मरीजों के इलाज में लापरवाही के चलते मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना महामारी ने हमारे मेडिकल सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है. सेलिब्रिटीज़ के परिवारवालों को भी जब इलाज के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से गुहार लगानी पड़ रही हो, तो सोचिये ज़रा आम जनता का क्या हाल हो रहा होगा.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: ‘गुलाबो सिताबो’ अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की बेमिसाल अभिनय की जुगलबंदी… (Gulabo Sitabo Review: Amitabh Bachchan And Ayushman Khurana’s Mind Blowing Performances)
ठरलं तर मग मालिकेतला अर्जुन म्हणजेच अभिनेता अमित भानुशालीचा कधीही न पाहिलेला अंदाज प्रेक्षकांसमोर येणार…
स्टार प्रवाहवरील घरोघरी मातीच्या चुली मालिकेत सध्या श्री आणि सौ स्पर्धेची रंगत दिवसेंदिवस वाढत आहे.…
सामान्य माणसांप्रमाणेच बॉलिवूड सेलिब्रिटी आणि परदेशी लोकही २०२५ च्या महाकुंभात पवित्र स्नान करत आहेत. अशा…
आगामी चित्रपट 'सिकंदर'च्या रिलीजपूर्वी, बॉलिवूडचा दबंग स्टार सलमान खान त्याचा पुतण्या अरहान खान म्हणजेच अरबाज…
बॉलीवुड को सुपर हिट सॉन्ग देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Music Director Pritam Chakarborty)…
We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…