Entertainment

देखें टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का बोल्ड अवतार! (TV Actress Rashami Desai’s Bold Avatar)

उतरन सीरियल की पॉप्युलर एक्ट्रेस तपस्या यानी रश्मि देसाई को आपने इंडियन आउटफिट्स में तो कई बार देखा होगा, लेकिन आपने उन्हें कभी स्विम सूट में देखा है? नहीं..? तो अब देखिए रेश्मि का बोल्ड अवतार.

रश्मि को पसंद है स्विमिंग
जी हां, तपती गर्मी से राहत पाने के लिए रश्मि देसाई ने पहना स्विम सूट और ख़ूब मज़ा लिया स्विमिंग का. नहीं-नहीं, रश्मि हॉलिडेज़ पर कहीं नहीं गई हैं, उन्होंने अपनी ही बिल्डिंग के क्लब (अंधेरी, मुंबई) में स्विमिंग का लुत्क़ उठाया. स्विम सूट में रश्मि काफ़ी कूल नज़र आ रही हैं. रश्मि देसाई को स्विमिंग बहुत पसंद है और जब भी उन्हें टाइम मिलता है, वो स्विमिंग करना पसंद करती हैं. रश्मि करती हैं, “स्विमिंग एक बेहतरीन स्ट्रेस बस्टर है और इससे आप बहुत अच्छा महसूस करते हैं.”


प्रियंका चोपड़ा की तरह रश्मि देसाई भी नज़र आईं बोल्ड लुक में
इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच के प्रमोशन के लिए मियामी पहुंची एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी वहां पर बीच पर बिकिनी में नज़र आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा की बिकिनी अवतार वाली फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुईं और अब टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के बोल्ड लुक के चर्चे हो रहे हैं. हाल ही में दिल से दिल तक सीरियल में नज़र आईं रश्मि देसाई का ये बोल्ड लुक भी सोशल मीडिया पर ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

औषधि का ख़ज़ाना है जामुन (Jamun is a treasure of medicine)

जामुन डायबिटीज़, कब्ज़, एनीमिया, जानकााटख पथरी में काफी उपयोगा है. इसके बीज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स…

June 28, 2025

प्रेरणादायक लघु कथा- हर समस्या का हल होता है (Inspirational Short Story- Har Samasya Ka Hal Hota Hai)

यह सुनकर किसान एवं उसकी बेटी दोनों अचम्भे में आ गए. कहां वह अधेड़ उम्र…

June 28, 2025
© Merisaheli