Categories: Uncategorized

हिना खान से लेकर मौनी रॉय तक- ब्लैक आउटफिट में कहर बरपाती ये टीवी एक्ट्रेसेस (Tv Actresses- Hina Khan To Mouni Roy In Their Black Outfits With Killer Looks)

हिना खान , सुरभि ज्योति और मौनी रॉय सहित अनेक टीवी एक्ट्रेसेस का ब्लैक कलर के प्रति लगाव बढ़ गया है. उनका यह लगाव सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला रहा है. आए दिन ये टीवी एक्ट्रेस ब्लैक ऑउटफिट पहने हुए किलर लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं. उनका किलर लुक फैंस को घायल कर रहा है. आइए एक नज़र डालते हैं ब्लैक ऑउटफिट में कातिलाना अंदाज़वाली इन तस्वीरों पर-

हिना खान

फैशन और स्टाइल के मामले में हिना खान का कोई जवाब नहीं है.हाल ही में टीवी की मोस्ट पॉप्युलर और सक्सेसफुल एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक कलर के आउटफिट में अपनी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश फोटोज़ साझा की है. शिमरी ब्लैक पेंट्स, ब्रालेट टॉप, ब्लैक ब्लेजर के साथ मैचिंग के ब्लैक शू में हिना खान का ये किलर लुक फैंस को घायल कर रहा है.

ब्लैक कलर के इस आउटफिट खान ने एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए पहना था. लेकिन जैसे ही हिना ने ब्लैक आउटफिट वाली ये फ़ोटोज़ इंटरनेट पर पोस्ट की, तो देखते ही देखते उनकी ये तस्वीरें वायरल होने लगी.

अनीता हसनंदानी

जल्द ही मम्मी  बनने वाली अनीता हसनंदानी ने  हाल ही में मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है. इस मैटरनिटी फोटोशूट अनीता ब्लैक मोनीकिनी में दिखाई दे रही हैं. ब्लैक मोनीकिनी में अनीता द्वारा किए करवाए गए यह फोटोशूट आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

हर तरफ उनके इस  फोटोशूट की चर्चा हो रही है इसमें कोई शक नहीं है कि फैशनिस्टा अनीता हसनंदानी ब्लैक मोनीकिनी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
निया शर्मा

एंटरटेनमेंट की दुनिया की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं निया शर्मा. छोटे  परदे पर अलग -अलग तरह के किरदार निभाकर निया शर्मा ने अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया है. अपनी शानदार एक्टिंग फैंस दिल जीतने वाली निया शर्मा फैशनिस्टा भी है. अपने अमेज़िंग फैशन और स्टाइल से युवाओं का दिल जीत लेती हैं.

एक्ट्रेस निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर ब्लैक सिल्वर साड़ी में अपनी फोटो शेयर की. इन तस्वीरों में निया फैंस को अलग स्टाइल में साड़ी पहनने के गोल्स दे रही हैं. निया ने सिल्वर प्रिंट के साथ ब्लैक साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने खूबसूरत ब्लैक ब्लॉउस पहना है. यह आउटफिट निया के नए ब्राइडल फोटोशूट का है, जो उन्होंने हाल ही में करवाया है. शूट के बाद जैसे ही निया ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की, वैसे ही फैंस उनके इन कातिलाना अंदाज़ वाली फोटो पर जमकर कमेंट करने लगे

मौनी रॉय

नागिन गर्ल मौनी रॉय भी फैशन और स्टाइल के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कम नहीं है. इन बात का गवाह है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट, जहां पर वे स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. दुबई लौटने के बाद मुंबई में आजकल मौनी रॉय फ्रेंड्स के साथ समय बिता रही है.

हाल ही में मौनी रॉय ने पिंक कलर की ड्रेस के साथ ब्लैक लिनेन का जैकेट पहने अपनी फोटोज़ इंटरनेट पर शेयर की है.

ये तस्वीरें टेरेस पर ली गईं हैं. इन तस्वीरों में उनका स्टाइल देखकर फैंस क्रेज़ी  हो रहे हैं.

सुरभि ज्योति

टीवी की मोस्ट सेक्सी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी हाल ही में ब्लैक कलर का आउटफिट पहने हुए शूट करवाया है. इन तस्वीरों में सुरभि बाथ टब में बैठी हुई बहुत ही खूबसूरत लग रही है.

तस्वीरों में उनका किलर लुक और एक्सप्रेशंस फैंस की दिलों पर छुरियां चला रहे हैं. फोटोशूट के दौरान सुरभि ने एक वीडियो भी शूट किया और अपने इंस्टाग्राम पर उस वीडियो को शेयर किया है.

इस वीडियो में ब्लैक आउटफिट पहने हुए सुरभि बेहद सेक्सी और हॉट लग रही है.

क्रिस्टल डीसूजा

छोटे परदे की एक और ग्लैमरस एक्ट्रेस क्रिस्टल डीसूजा आजकल ब्लैक आउटफिट में सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने भी ब्लैक आउटफिट में अपनी थ्रो बैक फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ये फोटोज़ उनके हॉलिडे के दौरान की लग रही हैं. इन तस्वीरों क्रिस्टल  ब्लैक  ड्रेस पहने हुए काफी क्यूट लग रही हैं.

और भी पढ़ें : ‘गुम है किसी के प्यार में’ को-स्टार नील भट्ट ने ऐश्वर्या शर्मा संग की सगाई, शेयर कीं रोका सेरेमनी की फोटोज़ (‘Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein’ Co-stars Neil Bhatt And Aishwarya Sharma Shares Roka Ceremony Photos)

Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- प्रायश्‍चित की शुरुआत (Short Story- Prayshchit Ki Shuruvat)

एक ओर यश जैसा संस्कारशील युवक है, जिसे देखकर कोई भी उसके माता-पिता की प्रशंसा…

May 26, 2023

#Confirmed: करण जौहर के बाद  Bigg Boss OTT सीजन 2 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं सलमान खान (After Karan Johar, Salman Khan is all set to host Bigg Boss OTT Season 2)

बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…

May 26, 2023

जब नुसरत भरूचा के हाथ से निकल गई थी ये बड़ी फिल्म, मेकर्स ने इस वजह से एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट (When Nushrratt Bharuccha Lost This Big Film, Makers Rejected Actress for This Reason)

छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नुसरत भरूचा आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की…

May 26, 2023
© Merisaheli