शो 'गुम है किसी के प्यार में' में विराट का किरदार निभाने वाले नील भट्ट और पाखी की भूमिका अदा करने वाली ऐश्वर्या शर्मा टीवी इंडस्ट्री के नए कपल हैं. सीरियल में एक्स लवर का किरदार निभानेवाले इस कपल ने हाल ही में रोका सेरेमनी करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. उनकी रोका सेरेमनी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नील और ऐश्वर्या की रोका सेरेमनी मध्य प्रदेश में अपने फैमिली मेंबर्स की उपस्थिति में हुई. दोनों पिछले साल अक्टूबर से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
दोनों एक्टर्स ने ट्रेडिशनल तरीके से होस्ट की रोका सेरेमनी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर अपने प्यार को पाने की ख़ुशी साफ झलक रही है. मिलियन डॉलर की मुस्कान उनकी चेहरे पर दिखाई दे रही है.
रोका सेरेमनी की इन तस्वीरों में नील और ऐश्वर्या ऑलिव ग्रीन कलर के आउटफिट के साथ ट्विनिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐश्वर्या फ्लोरल शरारा में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीँ नील ने कुरता-पायजामा पहने हुए स्मार्ट लग रहे हैं.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐश्वर्या और नील ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन लिखा- "पागलपन से लेकर मस्ती तक- खिलता हुआ हमारा प्यार, जिंदगीभर के लिए हम एक हो गए'. #रोका."
ऐश्वर्या शर्मा की बेस्ट फ्रेंड आशना किशोर ने कपल के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "मेरी बेस्ट फ्रेंड की शादी हो रही हैं!!! मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूं इस खबर को बताने के लिए @ aisharma812 ❤️ माय लव, आप सबसे अच्छे, विनम्र और लविंग पर्सन हैं. मैं आप दोनों के लिए बहुत ही खुश हूं. अब मैं आपको ऑफिसियल तौर पर जीजू बुलाने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती. आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई और बहुत-बहुत प्यार. शादी की तैयारी शुरू करो."
नील और ऐश्वर्या के रोका सेरेमनी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देखते ही फैंस और फ्रेंड्स ने बधाई देनी शुरू कर दी.
ऐश्वर्या और नील की मुलाकात टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगी और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. बाद में कपल ने अपने रिश्ते को अगले लेवल तक ले जाने का निर्णय किया और एक सादे समारोह में रोका कर लिया अपने रिश्ते को ऑफिसियल घोषित कर दिया.
.
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' TRP चार्ट में टॉप 5 में है. यह डेली शो उन सीरियल्स में से है, जो इंडियन टेलीविज़न पर सबसे ज्यादा देखा जाता है. इस शो में भी नील और ऐश्वर्या को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.