Entertainment

छोटे परदे की संस्कारी बहुओं का हॉट अवतार (Hot Avtaar of TV sanskari bahu)

छोटे परदे पर अक्सर इंडियन आउटफिट में नज़र आने वाली सीधी-सादी बहुओं को देखकर हर किसी के मन में उनके जैसी संस्कारी बहू पाने की चाहत उमड़ने लगती है, लेकिन टीवी की इन संस्कारी बहुओं का रियल अवतार देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यक़ीन नहीं होता, तो खुद ही देख लीजिए संस्कारी बहुओं का हॉट अंदाज़.

 

हिना ख़ान (Hina Khan)
अक्षरा के नाम से पॉप्युरल हिना ख़ान की धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है से विदाई हो चुकी है. इस धारावाहिक में वो हमेशा साड़ी व सलवार कमीज़ में लिपटी संस्कारी बहू के रूप में दिखी.

मौनी रॉय (Mauni Roy)
टीवी की नागिन मौनी रॉय भी सीरियल में हमेशा ट्रेडिशनल लुक में ही दिखती हैं, मगर रियल लाइफ में वो काफ़ी स्टाइलिश व हॉट हैं.

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
धारावाहिक ससुराल सिमर का में सिमर के रोल में दीपिका कक्कड़ हमेशा साड़ी में ही लिपटी नज़र आती हैं, अब इनका ये लुक भी देखिए.

 

दृष्टि धामी (Drashti Dhami)
एक था राजा और एक थी रानी सीरियल में हमेशा साड़ी और गहनों से लदी रहने वाली दृष्टि धामी को रियल लाइफ में वेस्टर्न आउटफिट पसंद हैं.

 

रूबीना दिलेक (Rubina Dilaik)
छोटी बहू के नाम से पॉप्युलर रूबीना दिलेक इन दिनों शक्तिः अस्तित्व के एहसास की… में किन्नर के रोल में नज़र आ रही हैं. इस क्यूट अभिनेत्री का बोल्ड अवतार भी कइयों को बोल्ड कर चुका है.

कृतिका कामरा (Kritika Kamra)
टीवी शो कितनी मोहब्बत है में आरोही के रोल से मशहूर होने वाली कृतिका कामरा भी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं.

सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria)
सीरियल देवों के देव महादेव में पार्वती के रोल से मशहूर हुई सोनारिका हॉटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं.

देबोलीना भट्टाचार्या (Debolina Bhattacharya)
छोटे परदे की सीधी सादी गोपी बहू यानी देबोलीना का हॉट अंदाज़ देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

टीना दत्ता (Tina Dutta)
उतरन सीरियल की सिंपल एंड क्यूट इच्छा भी बेहद हॉट एंड सेक्सी हैं.

– कंचन सिंह

Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli