Categories: FILMTVEntertainment

अलविदा दिलीप कुमार! बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग के निधन पर टीवी के इन सितारों ने जताया शोक (TV Celebs Mourn The Loss of Bollywood’s Tragedy King Dilip Kumar)

बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज (7 जुलाई) सुबह 7.30 बजे निधन हो गया. उन्होंने 98 साल की उम्र में हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें कुछ दिन पहले मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. उनके निधन से बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों के साथ-साथ टीवी के सितारों ने भी ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रोनित रॉय

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दिलीप कुमार के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए रोनित रॉय ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा- रेस्ट इन पीस यूसुफ साहब/दिलीप साहब.

स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने उनके निधन को एक युग का अंत बताया है. उन्होंने दिग्गज अभिनेता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- एक युग का अंत… ओम् शांति.

श्वेता तिवारी

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

श्वेता तिवारी ने दिलीप कुमार साहब की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए उनके निधन पर शोक जताया है.

कपिल शर्मा

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी एक मुलाकात से दिलीप कुमार और सायरा बानो के साथ एक फोटो शेयर करके लिखा- ओम् शांति…

राजेश खट्टर

राजेश खट्टर ने दिलीप साहब को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- सिनेमा के लिए धन्यवाद सर, आपने जो जादू बिखेरा और दर्शकों व लाखों प्रशंसकों के जीवन में जो खुशी लाई, उसके लिए आप अभिनय में एक ऐसी संस्था हैं, जिनका आने वाला समय में पालन किया जाएगा. आपके पदचिह्न भावी पीढ़ी के लिए, भारतीय सिनेमा में सन्निहित है, आप हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहें… अनंत शांति में रहें.

अर्जुन बिजलानी

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्टर अर्जुन बिजलानी ने दिलीप साहब के निधन पर दुख जताते हुए लिखा है- एक युग का अतं… RIP दिलीप साहब…

मोहसिन खान

ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को अपनी प्रेरणा मानने वाले मोहसिन खान ने भी उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.

भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह ने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार के निधन पर उन्हें श्रद्धांजिल अर्पित किया है.

मौनी रॉय

दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है- एक युग का अंत…

करिश्मा तन्ना

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी दिलीप साहब के निधन पर शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की है.

दिलीप कुमार को हिंदी सिनेमा में अपना योगदान देने के लिए साल 1991 में ‘पद्म भूषण’, साल 1998 में ‘निशान-ए-इम्तियाज’, साल 1994 में ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार’ और साल 2015 में ‘पद्म विभूषण’ जैसे अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. दिलीप कुमार का नाम एक भारतीय अभिनेता द्वारा सबसे अधिक पुरस्कार जीतने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी सूचीबद्ध किया गया है. उन्होंने ‘मुगल-ए-आजम’, ‘नया दौर’, ‘गंगा जमुना’, ‘सौदागर’, ‘आन’, ‘शहीद’, ‘देवदास’, ‘क्रांति’, ‘विधाता’, ‘शक्ति’ जैसी न जाने कितनी ही बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

काव्य- कल रात भर… (Poetry- Kal Raat Bhar…)

पिघलता रहाकतरा-कतरा आसमानअधजगी आंखों मेंकल रात भर… नींद नहीं आईबदलता रहा करवटेंबिस्तर किसी की याद…

September 14, 2024

कहानी- जीने की राह (Short Story- Jeene Ki Raah)

उन्हें यह एहसास हो गया था कि इंसान जीना चाहे, तो राहें हज़ार हैं. दूध उबलकर गिरने…

September 14, 2024

जुई गडकरीने कानाच्या दुखापतीवर मात करून ‘ठरलं तर मग’ चे शूटिंग केले (Actress Juiee Gadkari Participated In the Shooting Of “Tharle Tar Mug” Series Despite Of Ear Injury)

इच्छा तिथे मार्ग... या म्हणीचा अनुभव नुकताच घेतलाय ठरलं तर मग मालिकेतील सर्वांची लाडकी सायली…

September 14, 2024
© Merisaheli