Categories: TVEntertainment

‘दिव्या दृष्टि’ फेम सना सैयद ने शेयर की अपनी ‘वरमाला सेरेमनी’ की अनसीन तस्वीरें, देखें वायरल फोटोज़ (‘Divya Drishti’ Fame Actress Sana Sayyad Shares Unseen Wedding Pictures With Husband Imaad Shamsi, Viral Photos)

‘दिव्या दृष्टि’ और ‘लॉक डाउन की लव स्टोरी’ एक्ट्रेस सना सैयद ने अपनी ‘वरमाला सेरेमनी’ की अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आप भी देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें.

‘दिव्या दृष्टि’, ‘जाना ना दिल से दूर’ और ‘लॉक डाउन की लव स्टोरी’ जैसे शोज़ से अपनी अलग पहचान बना चुकी अभिनेत्री सना सैयद ने 25 जून को अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग शादी की और अब सना ने सोशल मीडिया पर अपनी ‘वरमाला सेरेमनी’ की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें सना अपने पति को वरमाला पहनाती नज़र आ रही हैं.

अपनी ‘वरमाला सेरेमनी’ की अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए सना सैयद ने कैप्शन में लिखा है, ‘आपको बस प्यार की ज़रूरत है.’ इन तस्वीरों में सना किसी राजकुमारी की तरह खूबसूरत लग रही हैं. सना की इन तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

अपने पति को वरमाला पहनाते हुए सना सैयद बहुत खुश नज़र आ रही हैं.

सना सैयद की तरह ही उनके पति इमाद शम्सी ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की ये तस्वीरें शेयर की हैं.

यह भी पढ़ें: ‘साथ निभाना साथिया’ की परिधि यानी लवी सासन फिर से मां बनने वाली हैं, अभिनेत्री ने फोटो शेयर कर ऐसे दी खुशखबरी (Sath Nibhana Sathiya Actress Lovey Sasan Announces Her Second Pregnancy, Shares Cute Picture Of Her Son)

बता दें कि इससे पहले सना सैयद की हल्दी, मेहंदी और निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिनमें सना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं.

आपको सना सैयद की ‘वरमाला सेरेमनी’ की अनसीन तस्वीरें कैसी लगीं हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

आई होताच दीपिकाने सासरच्या घराशेजारी खरेदी केले नवे घर, किंमत माहितीये?(Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Which is Close To Sasural Just After Welcoming Baby Girl)

आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…

September 19, 2024

क्यों हैं महिलाएं आज भी असुरक्षित? कौन है ज़िम्मेदार? (Why Are Women Still Unsafe? Who Is Responsible?)

कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…

September 18, 2024

कहानी- हाईटेक तलाक़ (Short Story- Hightech Talaq)

आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…

September 18, 2024

मोडलं अब्दू रोझिकचं लग्न, स्वत:च दिली माहिती, हे आहे कारण (Bigg Boss 16 Fame Abdu Rozik Calls Off Wedding With Fiance)

बिग बॉस 16 सह घराघरात नाव कमावणारा स्पर्धक अब्दू रोजिकबद्दल एक दुःखद बातमी ऐकायला मिळत…

September 18, 2024
© Merisaheli