Categories: TVEntertainment

‘दिव्या दृष्टि’ फेम सना सैयद ने शेयर की अपनी ‘वरमाला सेरेमनी’ की अनसीन तस्वीरें, देखें वायरल फोटोज़ (‘Divya Drishti’ Fame Actress Sana Sayyad Shares Unseen Wedding Pictures With Husband Imaad Shamsi, Viral Photos)

‘दिव्या दृष्टि’ और ‘लॉक डाउन की लव स्टोरी’ एक्ट्रेस सना सैयद ने अपनी ‘वरमाला सेरेमनी’ की अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आप भी देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें.

‘दिव्या दृष्टि’, ‘जाना ना दिल से दूर’ और ‘लॉक डाउन की लव स्टोरी’ जैसे शोज़ से अपनी अलग पहचान बना चुकी अभिनेत्री सना सैयद ने 25 जून को अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग शादी की और अब सना ने सोशल मीडिया पर अपनी ‘वरमाला सेरेमनी’ की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें सना अपने पति को वरमाला पहनाती नज़र आ रही हैं.

अपनी ‘वरमाला सेरेमनी’ की अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए सना सैयद ने कैप्शन में लिखा है, ‘आपको बस प्यार की ज़रूरत है.’ इन तस्वीरों में सना किसी राजकुमारी की तरह खूबसूरत लग रही हैं. सना की इन तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

अपने पति को वरमाला पहनाते हुए सना सैयद बहुत खुश नज़र आ रही हैं.

सना सैयद की तरह ही उनके पति इमाद शम्सी ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की ये तस्वीरें शेयर की हैं.

यह भी पढ़ें: ‘साथ निभाना साथिया’ की परिधि यानी लवी सासन फिर से मां बनने वाली हैं, अभिनेत्री ने फोटो शेयर कर ऐसे दी खुशखबरी (Sath Nibhana Sathiya Actress Lovey Sasan Announces Her Second Pregnancy, Shares Cute Picture Of Her Son)

बता दें कि इससे पहले सना सैयद की हल्दी, मेहंदी और निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिनमें सना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं.

आपको सना सैयद की ‘वरमाला सेरेमनी’ की अनसीन तस्वीरें कैसी लगीं हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli