Categories: TVEntertainment

जल्द ही ऑफ एयर होगा बड़े अच्छे लगते हैं 2…! मात्र 3 महीने में ही बंद होने की कगार पर पहुंचा एकता कपूर का ये शो (Tv Show Bade Achhe Lagte Hain 2 All Set To Go Off-Air? Deets Inside)

दिशा परमार और नकुल मेहता स्टारर टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं से फैंस को काफ़ी उम्मीदें थीं, क्योंकि इन दोनों की जोड़ी अपने डेब्यू शो प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा में धूम मचा चुकी थी, लेकिन अब बुरी खबर ये आ रही है कि बड़े अच्छे लगते हैं 2 लोगों को ख़ास पसंद नहीं आ रहा.

इस सीज़न की गिरती टीआरपी के चलते इस शो को जल्द ही ऑफ़ एयर करने की नौबत आ गई है. ये शो 20 अगस्त 2021 में शुरू हुआ था और काफ़ी बेसब्री से लोगों को इसका इंतज़ार भी था, क्योंकि एक लंबे अरसे बाद दिशा परमार टीवी पर लीड रोल में नज़र आने वाली थीं. इस सीज़न में दिशा ने प्रिया की भूमिका निभाई है और नकुल मेहता ने राम की पर लोगों को ये जोड़ी इस बार इतना इम्प्रेस नहीं कर पाई.

जहां तक बात पहले सीज़न की है तो उसने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और राम कपूर ने ही राम की भूमिका निभाई थी और प्रिया बनी थीं साक्षी तंवर. ये शो बहुत पसंद किया गया था और दोनों की जोड़ी भी, लेकिन दूसरा सीज़न वो चार्म बरकरार नहीं रख पाया.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सलीम खान के 86वें बर्थडे पर इकट्ठा हुआ पूरा परिवार, सलमान खान ने देर रात शेयर की प्यारी फैमिली फोटो, क्यूट भांजी को गोद में लिए खेलते दिखे दबंग खान! (‘Happy Bday Dad…’ Salman Khan Shares Adorable Family Photo To Wish Papa Salim Khan On His 86th Birthday)

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli