Entertainment

दुल्हन बनने को तैयार हैं टीवी की अंगूरी भाभी, इस एक्टर की तीसरी पत्नी बनेंगी 47 साल की शिल्पा शिंदे (TV’s Angoori Bhabhi is Ready to Become a Bride, 47 Year Old Shilpa Shinde Will Become This Actor’s Third Wife)

‘भाबीजी घर पर हैं…’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ (Khatron Ke Khiladi 14) में देखा गया था. अब खबर है कि शिल्पा शिंदे जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं और 47 साल की यह एक्ट्रेस टीवी के एक मशहूर एक्टर की तीसरी पत्नी बनने वाली हैं. आखिर कौन है वो एक्टर, कथित तौर पर शिल्पा शिंदे जिनकी तीसरी पत्नी बनने वाली हैं, आइए जानते हैं

टीवी की अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे 47 साल की हो चुकी हैं और वो अभी तक सिंगल हैं. बता दें कि शिल्पा रोमित राज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली थीं और दोनों ने साल 2009 में सगाई भी कर ली थी, यहां तक कि उनकी शादी के कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन किसी वजह से शादी के बंधन में बंधने से पहले उनका रिश्ता टूट गया था. यह भी पढ़ें: झलक दिखला जा 10 के जजों पर फूटा शिल्पा शिंदे का गुस्सा, वीडियो में माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर को खूब सुनाई खरी खोटी (Shilpa Shinde Got Angry With The Judges Of ‘Jhalak Dikhla ja 10’, Scolded Karan Johar, Madhuri Dixit And Nora Fatehi In The Video)

रोमित राज के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद शिल्पा ने अब तक शादी नहीं की, लेकिन खबर है कि वो अब शादी करने के बारे में सोच रही हैं और उनका नाम टीवी एक्टर करणवीर मेहरा के साथ जोड़ा जा रहा है. बता दें कि करणवीर मेहरा दो बार शादी कर चुके हैं, लेकिन उनकी दोनों शादी असफल रही और अब वो तीसरी बार दूल्हा बनने के लिए तैयार हैं.

बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 14 के दौरान करणवीर मेहरा ने शिल्पा शिंदे से कह दिया था कि अगर हमने यह स्टंट जीत लिया तो हम शादी कर लेंगे. इसी के बाद से अब शिल्पा शिंदे और करणवीर मेहरा की शादी की अटकलें तेज हो गई हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो करणवीर मेहरा ने शिल्पा शिंदे को जब आई लव यू कहा था तो एक्ट्रेस ने शर्माते हुए इसका रिप्लाई भी दिया था. हालांकि जब करणवीर मेहरा ने शिल्पा से शादी की बात कही थी तो शादी वाली बात पर एक्ट्रेस ने ना कहते हुए कहा था कि कोऑर्डिनेशन में गड़बड़ हो जाएगी. एक्ट्रेस की बात सुनकर करण ने कहा था कि कोई भी गड़बड़ नहीं होगी, हम कर लेंगे. यह भी पढ़ें: आखिर क्यों ‘बिग बॉस’ की विनर बनने के बाद शिल्पा शिंदे ने बना ली थी टीवी से दूरी, एक्ट्रेस ने अब बताई इसकी वजह (After all, Why Shilpa Shinde Made a Distance From TV After Becoming The Winner of ‘Bigg Boss’, Actress Has Now Revealed Reason)

गौरतलब है कि करणवीर मेहरा ने शो में अपने पार्टनर चुनने के दौरान शिल्पा से एक बार फिर से यही कहा था कि क्या पता हम लाइफ में पार्टनर ही बन जाएं. उनकी बातों से तो ऐसा ही लगा कि वो शिल्पा शिंदे से शादी करने की चाह रख रहे हैं. अगर करणवीर मेहरा और शिल्पा शिंदे की शादी होती है तो टीवी की अंगूरी भाभी उनकी तीसरी पत्नी बन जाएंगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli