Entertainment

रिश्तेदार ने किया अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा के स्किन टोन पर ‘Foolish’ कमेंट, एक्ट्रेस ने बताया – अपने आरव भैया जैसा गोरा रंग चाहती है बेटी (Twinkle Khanna Says A ‘Foolish’ Relative Commented On Her Daughter Nitara’s Skin Tone, She Wanted To Be As ‘Fair As Aarav Bhaiya’)

अक्षय कुमार की वाइफ और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर ये खुलासा किया है कि कैसे उनके एक रिश्तेदार ने उनकी बेटी नितारा के स्किन टोन पर बेहूदा कॉमेंट किया है. बेहूदा कॉमेंट करते हुए उस रिश्तेदार ने कहा था कि नितारा क्यूट है लेकिन उनके बेटे आरव जैसी फेयर नहीं है.

एक्ट्रेस से ऑथर बनी ट्विंकल खन्ना ने अपने ब्लॉग में ये अपनी बेटी नितारा के स्किन टोन के बारे लिखा है. एक समय ऐसा था, जब मेरी बेटी स्विमिंग क्लास नहीं जाना चाहती थी. उसका स्किन टोन उसके लिए एक अभिशाप बन गया था.

कपल के एक रिश्तेदार ने अक्षय और ट्विंकल की बेटी नितारा के स्किन टोन पर बेहूदा कॉमेंट करते हुए कहा कि वह बहुत क्यूट है लेकिन अपने भाई आरव जैसी गोरी नही है. ये बात उसने सुन ली कि वह अपने भाई जैसी फेयर नहीं है.

बाद में ट्विंकल ने बेटी नितारा को फ्रीडा केहलो की एलिट्रेस्ट्रेड बुक पढ़ने के लिए दी. इस किताब को पढ़ने के बाद उसकी सोच ही बदल गई.

वह कहती है कि उसे उतना सनब्लॉक अपनी स्किन पर नहीं लगाना पड़ता, जितना उसके भाई को. वाइट हल्का रंग है, जल्दी गंदा हो जाता है, जैसे मेरी डार्क ब्राउन टी शर्ट.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli