Entertainment

Twitter reaction: बॉलीवुड को पसंद आया पीएम नरेंद्र मोदी का फ़ैसला, बोले ”सौ सोनार की एक लोहार की” (Bollywood supports PM Narendra Modi’s decision)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोटों को मंगलवार आधी रात के बाद बंद करने के फ़ैसले का स्वागत बॉलीवुड ने खुलकर किया है. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत से लेकर अजय देवगन, इमरान हाशमी तक हर किसी ने अपने अंदाज़ में पीएम मोदी को बधाई दी और इस फ़ैसले को जमकर सराहा. किसने क्या ट्वीट किया है? आइए, देखते हैं,

अमिताभ बच्चन – ”2000 का नोट पिंक कलर में है… द पिंक इफेक्ट..!!”

रजनीकांत – ”हैट्स ऑफ नरेंद्र मोदी जी. नए भारत का जन्म हुआ है, जयहिंद.”

अनुपम खेर- ”सौ सोनार की, एक लोहार की. जय हो.:)”

ऋषि कपूर ने एक बेहद ही मज़ेदार वीडियो शेयर करने के साथ यह भी लिखा है – ”पीएम मोदी जी, बॉल स्टेडियम से बाहर चली गई है, वाह!!!!. डी मोनेटाइज़ेशन सही जवाब है. बधाई!”

अनुष्का शर्मा – ”देश के निर्माण के लिए पीएम मोदी के इस बोल्ड और साहसी क़दम का स्वागत है. हर किसी को व्यापक रूप से देश के हित के लिए सहयोग देना चाहिए.”

अजय देवगन – ”100 सोनार की, 1 लोहार की.”

करण जौहर – ”ये सच में एक मास्टरस्ट्रोक मूव है!!!!.”

इमरान हाशमी – ”करप्शन से लड़ने के लिए नरेंद्र मोदी का बेहद ही साहसी क़दम.”

रितेश देशमुख – ”पीएम नरेंद्र मोदी जी का बोल्ड क़दम, 1000 और 500 के नोट अमान्य और बेमानी हो गए हैं.” नयाभारत.

 

 

 

 

Meri Saheli Team

Recent Posts

गुप्त नवरात्रि 2025: जब मौन साधना में जागती है देवी शक्ति (Gupt Navratri 2025: When Goddess Shakti awakens in silent meditation)

जब आकाश बादलों से घिरा हो और मन में बेचैनी हो—तब देवी का एक रहस्यमय…

June 26, 2025

कहानी- ठहरी हुई ज़िंदगी (Short Story- Thahri Huyi Zindagi)

"नलिनी... तुम यहां..." उदित भी हतप्रभ थे. नलिनी का मन हुआ दौड़कर उनके सीने से…

June 26, 2025
© Merisaheli