धक-धक गर्ल के लिए आज भी सभी का दिल धड़कता है. माधुरी जिस शालीनता से खुद को कैरी करती हैं उस पर सभी फिदा हैं. माधुरी चाहे इंडियन पहनें या वेस्टर्न वो हर तरह से प्यारी लगती हैं और उस पर उनकी मैजिकल स्माइल… क्या कहने!
माधुरी सोशल मिडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में वो लग रही हैं सुपर गॉर्जियस! माधुरी में इसमें रेड आउट फिट पहना है और वो अपनी सुपर फिट बॉडी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं और यक़ीन मानिए वो बला की हसीन लग रही हैं.
इन पिक्चर्स में माधुरी का कॉन्फ़िडेन्स ग़ज़ब का लग रहा है और उनके पोज़ भी लाजवाब हैं. उनको देख कौन कहेगा कि ये हसीना 54 साल की है.
माधुरी ने इस ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करते हुए ही हेयर स्टाइल रखा है और कैप्शन दिया है- दो चीज़ें दुनिया में छिपाने के लिए नहीं होतीं- प्यार और आपकी रेड ड्रेस. इसके बाद एक्ट्रेस ने हार्ट का ईमोजी डाला है. साथ ही हैशटैग में रेड आउटफिट और संडे वाइब्स लिखा है.
माधुरी का संडे तो अच्छा बीता ही होगा लेकिन उनकी इन खूबसूरत तस्वीरों ने फैंस का संडे भी बेहतरीन बना दिया.
फैंस जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, कोई कह रहा है कड़क तो कोई उनको क्वीन बता रहा है. फैंस का इन तस्वीरों को देख कह रहे हैं आग लगा दी.
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…