Categories: FILMEntertainment

कंगना रनौत को उर्मिला मातोंडकर ने फिर दिया जवाब- बोली, रुदाली कहने का कोई पछतावा नहीं, कंगना ने कहा ये (Urmila Matondkar On Calling Kangana Ranaut ‘Rudali’: ‘If It Was Offensive, Have No Qualms In Saying I Am Sorry’)

कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को जवाब देते हुए कहा, “मुझे उन्हें ‘रुदाली’ कहने का कोई पछतावा नहीं, लेकिन अगर उन्हें बुरा लगा तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं.” बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को रुदाली कहा था, जिसके बाद कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा. कंगना के इस स्टेटमेंट से कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने कंगना का विरोध किया और ये विवाद बढ़ता ही चला गया. आइए, हम आपको कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर के विवाद का पूरा सच बताते हैं.

ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
कंगना रनौत को उर्मिला मातोंडकर के बीच विवाद की शुरुआत इस बात से हुई कि उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को ‘रुदाली’ कहा, जिससे कंगना रनौत को बहुत गुस्सा आ गया और इसके जवाब में कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा. इसके बाद मामला बढ़ गया और कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ उर्मिला मातोंडकर के सपोर्ट में आ गए, जिनका कंगना ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया.

उर्मिला ने कहा, “मैंने कंगना को रुदाली विशेष संदर्भ (विक्टिम कार्ड खेलने के लिए) में कहा था, लेकिन कंगना को अगर किसी भी तरीके से यह आपत्तिजनक लगा हो, तो मैं माफी मांग सकती हूं. माफी मांगने से मैं छोटी नहीं हो जाऊंगी.” उर्मिला ने यह भी कहा, “मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उन पर मुझे कोई खेद नहीं है. मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों कोई इंसान हमेशा विक्टिम कार्ड खेलता रहता है. जब इंडस्ट्री में आपका इतना लंबा और बेहतरीन करियर हो, जहां से आपको सबकुछ मिला हो? तो क्या आपने अपने उस एजेंडे में इसे शामिल किया, जिसमें आप आपके साथ न होने वाले लोगों के बारे में बोल रही हैं.”

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने अपने टूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर कहा- ये बलात्कार है मेरे सपनों का (Kangana Ranaut Shares Pictures Of Her Demolished Office, Writes ‘This Is Rape Of My Dreams, My Future’)

कंगना ने ऐसे दिया उर्मिला मातोंडकर को जवाब
उर्मिला मातोंडकर ने जब कंगना को रुदाली कहा, तो कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा. कंगना के ट्वीट का जब बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने विरोध किया, तो कंगना ने उन्हें भी करारा जवाब दिया. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “तब आपका फेमिनिज्म कहां गया था, जब उर्मिला ने मुझे रुदाली और प्रोस्टीट्यूट कहा था? आपका फेक फेमिनिज्म महिला जाति पर लानत है. क्या आप जानते हैं कि इंसान के पास सिर्फ फिजिकल बॉडी ही नहीं होती. हमारे पास इमोशनल बॉडी भी होती है, मेंटल बॉडी भी होती है और साइकोलॉजिकल बॉडी भी होती है. सिर्फ इंटर-कोर्स करना ही रेप नहीं होता.”

Kamla Badoni

Recent Posts

गदर २, द कश्मिर फाइल्स हिट होणं म्हणजे भावी पिढीचं नुकसान, नसीरुद्दीन शाह यांच वक्तव्य चर्चेत (Naseeruddin Shah Calls Gadar 2, The Kerala Story Success Disturbing)

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…

September 11, 2023

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

जब डाकुओं को देख खिलाड़ी अक्षय कुमार का हुआ था बुरा हाल, एक्टर ने ऐसे बचाई थी अपनी जान (When Player Akshay Kumar Felt Bad After Seeing Bandits, Actor Saved his Life Like This)

अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023
© Merisaheli