Close

कंगना रनौत ने अपने टूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर कहा- ये बलात्कार है मेरे सपनों का (Kangana Ranaut Shares Pictures Of Her Demolished Office, Writes ‘This Is Rape Of My Dreams, My Future’)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड माफिया, ड्रग माफिया, नेपोटिज़्म जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बात की है, जिसके कारण कंगना लगातार चर्चा में रहती हैं. हाल ही में बीएमसी (BMC) ने कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में तोड़-फोड़ की, जिसके कारण कंगना ने गुस्से में उद्धव ठाकरे पर अपनी भड़ास निकाली और ये एक बड़ा विवाद भी बना. अब कंगना के अपने टूटे ऑफिस की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए अपना दुख और आक्रोश व्यक्त किया है.

Kangana Ranaut

कंगना रनौत ने ये चार ट्वीट करके अपना दुख और आक्रोश व्यक्त किया
कंगना रनौत ने एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट शेयर किए हैं और अपने टूटे ऑफिस की फोटो शेयर करते हुए इसे अपने सपनों का बलात्कार कहा है.

1) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का.'

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने किए एक के बाद एक कई ट्वीट, वीडियो शेयर कर उद्धव ठाकरे को दी खुली चुनौती (Bollywood Queen Kangana Ranaut Tweet One By One, Says ‘Death Of Democracy’)

Kangana Ranaut

2) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा,
'एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में
यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306512914564567042

3) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306513485711376384

4) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306495427856875521

Share this article