- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
कंगना रनौत ने अपने टूटे ऑफिस की ...
Home » कंगना रनौत ने अपने टूटे ऑफि...
कंगना रनौत ने अपने टूटे ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर कहा- ये बलात्कार है मेरे सपनों का (Kangana Ranaut Shares Pictures Of Her Demolished Office, Writes ‘This Is Rape Of My Dreams, My Future’)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड माफिया, ड्रग माफिया, नेपोटिज़्म जैसे कई मुद्दों पर खुलकर बात की है, जिसके कारण कंगना लगातार चर्चा में रहती हैं. हाल ही में बीएमसी (BMC) ने कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में तोड़-फोड़ की, जिसके कारण कंगना ने गुस्से में उद्धव ठाकरे पर अपनी भड़ास निकाली और ये एक बड़ा विवाद भी बना. अब कंगना के अपने टूटे ऑफिस की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए अपना दुख और आक्रोश व्यक्त किया है.
कंगना रनौत ने ये चार ट्वीट करके अपना दुख और आक्रोश व्यक्त किया
कंगना रनौत ने एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट शेयर किए हैं और अपने टूटे ऑफिस की फोटो शेयर करते हुए इसे अपने सपनों का बलात्कार कहा है.
1) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का.’
2) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा,
‘एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में
यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?’
एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में 🙂
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं? pic.twitter.com/1TVaTSAJCc
3) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?’
जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं? pic.twitter.com/1ppQWiPjI2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
4) कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं’
मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं 🙂 pic.twitter.com/UaEvI4nSE8
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020