Entertainment

पीली साड़ी, सिर पर चुनरी और माथे पर तिलक… पारंपरिक अवतार में रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचीं उर्वशी रौतेला, JNU की रिलीज़ से पहले राम मंदिर में हाज़िरी लगाकर लिया आशीर्वाद… (Urvashi Rautela Offers Prayers At Ayodhya’s Ram Mandir Ahead Of JNU Release)

खूबसूरत और ग्लैमरस उर्वशी रौतेला अपनी अपकमिंग फ़िल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) को लेकर चर्चा में हैं. फ़िल्म रिलीज़ होनेवाली है और एक्ट्रेस ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है. फ़िल्म  5 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है और इसी बीच उर्वशी को अयोध्या में स्पॉट किया गया.

उर्वशी अपनी टीम के साथ रामलला के दरबार में हाज़िरी लगाती दिखीं. उर्वशी ने राम मंदिर पहुंच भगवान राम का आशीर्वाद लिया और वो पूरे पारंपरिक लुक में दिखाई दीं. उर्वशी में इस दौरान पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी. उनके माथे पर तिलक था.

उर्वशी के अयोध्या विज़िट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस हाथ जोड़े दिख रही हैं और पुजारी उन्हें राम नाम की चुनरी ओढ़ा रहे हैं.

अन्य तस्वीर में उर्वशी साड़ी का पल्लू सिर पर ओढ़े दिख रही है. अक्सर फ़िल्म स्टार्स अपनी फ़िल्म रिलीज़ से पहले भगवान के दरबार में हाज़िरी लगाते हैं और फ़िल्म की सक्सेस के लिए भगवान का आशीर्वाद लेते हैं. बात फ़िल्म की करें तो इसमें उर्वशी के अलावा रश्मि देसाई, रवि किशन, पीयूष मिश्रा भी नज़र आएंगे.

उर्वशी से पहले प्रियंका चोपड़ा भी बेटी मालती और पति निक के साथ रामलला के दर्शन को अयोध्या पहुंची थीं.

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli