Categories: FILMEntertainment

सिंदूर और मंगलसूत्र पहने उर्वशी को करवा चौथ पर फिर याद आया ऋषभ पंत का प्यार, बोलीं- ‘गुल-ए-गुलजार हो तुम, हर हवा का रुख तुम ही तो हो’ (Urvashi Rautela remembers Rishabh Pant On Karwa Chauth, Writes- Gul E Gulzar Ho Tum, Har Hawa Ka Rukh Tum Hi Ho)

अपने कमाल की ड्रेसिंग सेंस और ग्लैमरस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहनेवाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) पिछले काफी दिनों से अपनी लव लाइफ (Urvashi Rautela’s love life) और दिल टूटने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उर्वशी लगातार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिल टूटनेवाली शायरी पोस्ट कर रही हैं और लोग उनकी हर पोस्ट को क्रिकेटर ऋषभ पंत (cricketer Rishabh Pant) से जोड़ रहे हैं और उनका जमकर मज़ाक बन रहा है. चाहे ऑस्ट्रेलिया जाने की बात हो या करवा चौथ की बधाई देनी हो, उनकी हर पोस्ट में यूजर को ऋषभ पंत के लिए उनका प्यार ही नज़र आता है. एक बार फिर उर्वशी ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है कि सुर्खियों में आ गई हैं.

दरअसल मांग में सिंदूर लगाए, गले में मंगलसूत्र पहने साड़ी में उर्वशी ने एक रील शेयर किया है, जिसमें वो काफी उदास नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ शायरी है, जिसमें शायर कह रहा है- “अगर वो पूछ लें हमसे कि किस बात का गम है, तो किस बात का गम हो… अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है. अगर वो पूछ लें हम से कि शामों का कहां रहते हो, तो शामों को हम कहां होंगे… अगर वो पूछ लें हम से मलाल ए इश्क कितना है सवालों के गिरह में हूं, जो तुम पूछो तो जवाब दूं, जो न पूछो तो किसी कह दूं… मुनासिब है न कि न मुंह खोलो, न पूछो और न कुछ जानो, पर उस याद का क्या जो जिरह करती है मुझसे। गुल ए गुलजार हो तुम, हर हवा का रुख तुम ही तो हो.”

ये वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने अपना दर्द भी बयान किया है और कैप्शन में लिखा, ‘पहले ईरान में महसा अमीनी और अब भारत में मेरे साथ हो रहा है, मुझे स्टॉकर कहकर बुली किया जा रहा है. किसी को मेरी चिंता नहीं है और कोई मुझे सपोर्ट नहीं कर रहा है. एक स्ट्रॉन्ग वुमन वही होती है, जो गहराई से महसूस करती है और खूब प्यार करती है. उसकी हंसी की तरह उसके आंसू भी खूब बहते हैं. वह कोमल और शक्तिशाली दोनों है, व्यावहारिक और आध्यात्मिक दोनों है. वह दुनिया के लिए एक तोहफा है.”

दरअसल उर्वशी रौतेला कुछ दिनों से अपनी लाइफ को लेकर न्यूज़ में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक वक्त था जब उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब ऋषभ जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. दोनों की सोशल मीडिया पर तू तू मैं मैं भी हुई और दोनों एक दूसरे के खिलाफ बिना नाम लिए निशाना साधते भी दिखे थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि भले ही ऋषभ पंत उर्वशी से दूर हो गए हों, लेकिन उर्वशी अभी भी ऋषभ का साथ चाहती हैं. ऐसे में नेटीजन्स कह रहे हैं कि एक्ट्रेस उनका पीछा कर रही हैं. इसी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. इसी से तंग आकर उर्वशी ने ये पोस्ट किया है.

इससे पहले उर्वशी ने फोटो शेयर कर फैंस को करवा चौथ की बधाई दी थी तब भी यूजर्स ने उनके काफी मजे लिए थे.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli