कोरोना के बढ़ते कहर ने एक बार फिर ज़िंदगी की रफ्तार को रोक दिया है. लोग न सिर्फ अपनों को खोने का दुख झेल रहे हैं, बल्कि बेरोजगारी और अन्य तकलीफों से भी परेशान हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इस क्राइसिस का शिकार होने से बच नहीं पाई है. चूंकि फिल्मों और टीवी शोज़ की शूटिंग्स पूरी तरह से बंद है.ऐसे में कई एक्टर्स पैसों की तंगी से गुज़र रहे हैं, जिसमें उतरन फेम अयूब खान भी शामिल हैं और हाल ही में उन्होंने कई इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा किया है.
पिछले डेढ़ साल से कोई काम नहीं मिला है
आमिर खान के साथ फ़िल्म ‘मेला’ में भी काम कर चुके अयूब खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि कोरोना के चलते उन्हें पिछले डेढ़ साल से कोई काम नहीं मिला है. अगर यही हालात रहे तो उनके सामने मदद मांगने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होगा. एक्टर ने बताया है कि इतने समय से वो अपनी सेविंग्स से ही खर्च चला रहे हैं.
नहीं मिला काम तो फैलाना पड़ेगा हाथ
अयूब खान ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा और कोरोना से पैदा हुए हालत में सुधार नहीं हुआ तो अगर ये ही हाल रहा तो वो दिन दूर नहींं जब पैसे के लिए उन्हें दूसरों से मदद मांगनी न पड़ जाए. उनकी सेविंग्स भी अब खत्म हो रही है, इसलिए वो बहुत सोच समझकर खर्च कर रहे हैं. अयूब ने कहा कि बिना कमाई के तनाव भी महसूस हो रहा है. हालात सामान्य नहीं हैं और इसे लेकर ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है. जो आपके पास है आपको उसी में गुजारा करना पड़े.
इमोशनली भी वीक फील कर रहे हैं एक्टर
53 साल के अयूब खान ने बताया है कि कोरोना ने उनके दो चाचा और कई करीबी मित्रों को भी छीन लिया. ऐसे में वो इमोशनली भी काफी वीक महसूस कर रहे हैं.
दिलीप कुमार-सायरा बानो के भतीजे हैं अयूब खान
बता दें कि अयूब खान मशहूर एक्टर नासिर खान के बेटे हैं और दिलीप कुमार-सायरा बानो के भतीजे हैं. अयूब खान पिछले करीब 25 साल से फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर रहे हैं और उन्होंने अपने करियर में कई हिट टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है. दिल चाहता है, गंगाजल, एलओसी करगिल के अलावा कई बड़े टीवी शोज़ में भी उनकी एक्टिंग को पसन्द किया गया है, उतरन, शक्ति अस्तित्व के एहसास की, रंजू की बेटियां जैसे पॉपुलर शोज़ शामिल हैं. लेकिन अब समय उनका साथ नहीं दे रहा है, जिससे एक्टर परेशानी में आ गए हैं.
बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन लगने के बाद कई बड़े शोज़ की शूटिंग बंद कर दी गई थीं. जिसके बाद उन्हें पूरे साल उबरने का मौका नहीं मिला. ज्यादातर चैनल्स ने बहुत कम नए शो लॉन्च किए, जिसकी वजह से कई एक्टर्स को काम ही नहीं मिला. हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई वेबसीरीज की भरमार है, लेकिन अयूब खान को उनमें से किसी बड़े रोल का ऑफर नहीं आया है.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…