Vastu and Fengshui

वास्तु के अनुसार दें वैलेंटाइन गिफ्ट (Valentine’s Gift According To Vastu)

अग्नि, जल, वायु जैसे तत्व वास्तु (Vastu) की नींव माने जाते हैं. जिनका संतुलित होना बेहद जरूरी है. ऐसे में इन तत्वों को संतुलित रखने के लिए अपने वैलेंटाइन (Valentine) के मौ़के पर अपने जीवनसाथी को क्या गिफ्ट (Gift) दें? आइए जानते हैं.
जल तत्व के लिए

यदि आपके मकान में जल तत्व सुचारू नहीं है, तो एक-दूसरे के लिए ब्लू कलर के आउट फिट्स, गोल्ड फिश, ब्लू लैम्प, आर्टिफिशियल सी फिश आदि गिफ्ट में दें. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

पृथ्वी तत्व के लिए

पृथ्वी तत्व के लिए क्रिस्टल के डेकोरेटिव आइटम्स, पर्ल या पर्ल की बनी ज्वेलरीज़ भी गिफ्ट में दे सकते हैं.

अग्नि तत्व के लिए

अग्नि तत्व को प्रभावित करने के लिए अपने जीवनसाथी को लाल रंग की चीज़ें गिफ्ट करें, जैसे- रेड कलर का आउटफिट, रेड कलर का लैंप, रूबी रिंग आदि. ये बहुत शुभ माने जाते हैं.

वायु तत्व के लिए

मेटल से बने बर्तन, गोल्डन विंड चाइम, गोल्ड कलर की कोई भी चीज़ गिफ्ट करके आप वायु तत्व को संचारित कर सकते हैं. इससे आप दोनों के रिश्ते को मज़बूती मिलेगी.

अन्य तोहफे

इसके अलावा फ्लावर्स की सीनरी, सिल्क फ्लावर्स, बुके आदि भी गिफ्ट में देकर अपनी लव लाइफ को ख़ुशियों से भर सकते हैं.

अगर हाल ही में शादी हुई है

– अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आप अपनी अनी को ट्रेडिशनल गिफ्ट भी दे सकते हैं.


– इसके साथ स्वीट्स, लाल रंग की साड़ी, गोल्डन मिरर, सोने या चांदी के सिक्के और कुछ हालिया दौर के नोट भी दे सकते हैं. वास्तु के अनुसार ये शुभ माने जाते हैं.

– वास्तु के अनुसार सूखे या मुरझाए हुए फूल पार्टनर को गिफ्ट न करें. ये आपसी मतभेद की वजह बन सकते हैं.
– सुर्ख लाल गुलाब को कांटे सहित पार्टनर को देने की भूल न करें. इससे रिश्तों में तनाव आ सकता है.

– रूठे हुए पार्टनर को मनाने के लिए उन्हें गुलाबी रंग का गुलाब दें. लेकिन ध्यान रखें कि गुलाब में कांटे न न हो और वे फ्रेश हो.

– वास्तु के अनुसार लाल गुलाब की जगह पीले गुलाब पार्टनर को दें.

– पार्टनर अपने बेडरूम को नीले रंग के गुलाब से डेकोरेट करें.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

त्या पहिल्या भेटीत… (Short Story: Tya Pahilya Bhetit)

मनोहर मंडवालेकुणाच्या तरी धक्क्यानं अभय भानावर आला. एवढ्या गर्दीतही त्याच्या डोळ्यांसमोरील त्या अनामिकेची धुंदी काही…

April 29, 2024

शिल्पा शेट्टीने मुलांसह घेतले मंगलोरच्या देवीचे दर्शन, शेअर केला व्हिडिओ आणि फोटो (Shilpa Shetty Watches ‘Daiva Kola’ In Mangalore With Kids)

बॉलीवूड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी तिचा पारंपारिक परफॉर्मन्स पाहण्यासाठी तिची दोन मुले विवान- समिक्षा आणि तिची…

April 29, 2024

लघुकथा- डेड (Short Story- Dead)

जब से बाबूजी यहां आए थे, तब से परिवार में असंतोष व्याप्त था, कभी उनकी डकार…

April 29, 2024

मंगलौर में शिल्पा शेट्टी ने बच्चों के साथ देखा ‘देवा कोला’ शेयर किया वीडियो, बोली- वापस अपनी जड़ों की तरफ (Shilpa Shetty Watches ‘Daiva Kola’ In Mangalore With Kids, Says- Back To My Roots)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने होम टाउन मंगलौर में अपने दोनों बच्चों विवान- समीक्षा और…

April 29, 2024

आमिरने वयाच्या ४४व्या वर्षी साकारला १८ वर्षांचा रँचो, लोक हसतील अशी होती भिती (Aamir Khan Almost Refused Rajkumar Hirani’s 3 Idiots At Age 44 But Ended Up Doing It Because…)

आमिर खानने थ्री इडियट्‌स या चित्रपटामध्ये १८ वर्षाच्या कॉलेज तरुणाची रँचोची भूमिका साकारली होती. ही…

April 29, 2024
© Merisaheli